Astro Tips For Money: शास्त्रों में मां लक्ष्मी को धन, ऐश्वर्य की देवी कहा जाता हैं। माना जाता है कि जिस व्यक्ति के ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा होती है, तो उस व्यक्ति के पास कभी भी धन-संपदा की कमी नहीं होती है। इसके साथ ही उसके घर-परिवार में सुख-संपदा बनी रहती है। मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए भक्त कई तरह के उपायों को अपनाते हैं। ऐसे में आप चाहे, तो शास्त्रों में बताई गई इन आदतों को अपना लें। शास्त्रों के अनुसार, अगर व्यक्ति की सुबह की शुरुआत अच्छी होती है, तो उसका पूरा दिन भी अच्छा जाता है। ऐसे में आप चाहे, तो सुबह उठकर ये काम कर सकते हैं। इन कामों को करने से मां लक्ष्मी के साथ अन्य देवी-देवता भी प्रसन्न होते हैं और घर में सुख-शांति बनी रहती है, साथ ही घर का वातावरण सकारात्मक बना रहता है। आइए जानते हैं सुबह के समय कौन से काम करना होगा शुभ।

सुबह उठकर करें ये काम

प्रवेश द्वार को धोएं

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सुबह उठकर भगवान का मनन करने के बाद प्रवेश द्वार को शुद्ध पानी से अवश्य धोना चाहिए। इसके साथ ही प्रवेश द्वार के दोनों ओर आटा से रंगोली जरूर बनाएं। कहा जाता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी अति प्रसन्न होती है और घर में अवश्य प्रवेश करती हैं। इसके साथ ही उस घर में रहने वाला हर सदस्य हर तरह के संकटों से बचा रहता है।

मुख्य द्वार में जलाएं दीपक

प्रवेश द्वार के दोनों ओर रंगोली बनाने के साथ घी का दीपक जलाकर रखें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी अति प्रसन्न होती है। इसके साथ ही सुख-सौभाग्य की प्राप्ति होती है।

तुलसी के पौधे की पूजा

रोजाना तुलसी के पौधे की पूजा अवश्य करनी चाहिए, क्योंकि इस पौधे में साक्षात मां लक्ष्मी का वास होता है। इसलिए तुलसी के पौधे को जल चढ़ाने से घर में सुख-समृद्धि आती। रविवार और एकादशी को छोड़कर रोजाना तुलसी में जल चढ़ाएं। इसके साथ ही ‘ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र को बोले।

सूर्य देव को चढ़ाएं जल

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नियमित रूप से सूर्य देव को जल चढ़ाने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही समाज में मान-सम्मान बढ़ता है और कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है। इसलिए रोजाना सुबह स्नान करने के बाद एक तांबे के लोटे में जल में थोड़ा सा सिंदूर, लाल फूल और थोड़ा सा अक्षत डालकर अर्घ्य करें।

लगाएं तिलक

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पूजा करने के बाद चंदन का तिलक जरूर लगाना चाहिए। कहा जाता है कि इस तिलक को लगाने से मां लक्ष्मी अति प्रसन्न होती है। इसके साथ ही शांति और सुकून मिलता है।

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।