Anant Chaturdashi 2025 Shubh Muhurat, Puja Vidhi, Mantra: भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को अनंत चतुर्दशी व्रत रखा जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करने का विधान है। मान्यता है कि इस दिन व्रत और पूजा करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है और पापों से मुक्ति मिल जाती है। इसके साथ ही अनंत चतुर्दशी के साथ गणेश उत्सव का समापन हो जाता है। इस साल अनंत चतुर्दशी तिथि दो दिन होने के कारण असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि किस दिन विष्णु जी की पूजा करने का विधान है। इस साल अनंत चतुर्दशी पर सुकर्मा से लेकर रवि योग का निर्माण हो रहा है। आइए जानते हैं अनंत चतुर्दशी की सही तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र से लेकर हर एक जानकारी…
अनंत चतुर्दशी 2025 कब है? ( Anant Chaturdashi 2025 Date )
पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि का आरंभ 6 सितंबर को सुबह 3 बजकर 15 मिनट पर होगा, जो 7 सितंबर को मध्यरात्रि 1 बजकर 42 मिनट पर समाप्त होगी। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार 6 सितंबर को ही अनंत चतुर्दशी का पर्व मनाया जाएगा।
अनंत चतुर्दशी 2025 शुभ मुहूर्त (Anant Chaturdashi 2025 Shubh Muhurat )
पंचांग के अनुसार, अनंत चतुर्दशी पर भगवान विष्णु की पूजा के लिए सुबह 6:02 बजे से लेकर रात 1:41 बजे तक का समय रहेगा।
अनंत चतुर्दशी 2025 पूजा विधि (Anant Chaturdashi 2025 Puja Vidhi )
- सूर्योदय से पहले उठकर नित्य कामों से निवृत्त होकर स्नान कर लें। इसके बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करें।
- फिर व्रत का संकल्प लें और भगवान विष्णु का ध्यान करें। अब पूजा आरंभ करें।
- सबसे पहले एक चौकी में में पीला वस्त्र बिछाकर भगवान विष्णु की मूर्ति या चित्र स्थापित करें।
- इसके साथ ही तांबा या पीतल का कलश, घी का दीपक सहित अन्य सामग्री रख लें।
- अनंत सूत्र (धागा) की तैयारी कर लें। इसके लिए एक कच्चे धागे में 14 गांठ लगाएं और इसे हल्दी और केसर से रंग लें।
- अब पूजा आरंभ करें। भगवान विष्णु को जल, फूल, माला, चंदन, अक्षत,तुलसीदल, फल और भोग अर्पित करें।
इसके साथ ही अनंत सूत्र अर्पित करें। इसके बाद घी का दीपक जला लें।
विष्णु सहस्रनाम या अनंत व्रत कथा का पाठ करें।
अंत में विष्णु जी की आरती करके भूल चूक के लिए माफी मांग लें।
दिनभर व्रत रखें और शाम को पूजा के साथ व्रत का समापन कर लें।
घर की दीवार या छत में निकल आया है पीपल का पेड़, तो बिना वास्तु दोष के ऐसे हटाएं, नहीं निकलेगा दोबारा
ऐसे करें अनंत सूत्र धारण
भगवान को चढ़ाया हुआ अनंत सूत्र उठा लें और पुरुष दाहिने हाथ और महिलाएं बाएं हाथ में बांध लें। इसे बांधते समय भगवान विष्णु से रक्षा और सुख-समृद्धि की प्रार्थना करें।
अनंत चतुर्दशी पर करें इन मंत्रों का जाप
विष्णु मूल मंत्र
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः ॥
- विष्णु गायत्री मंत्र
ॐ नारायणाय विद्महे
वासुदेवाय धीमहि
तन्नो विष्णुः प्रचोदयात् ॥ - शांतिप्रदायक विष्णु मंत्र
ॐ विष्णवे नमः ॥ - संकटनाशक मंत्र
ॐ नारायणाय नमः ॥
सितंबर माह के पहले सप्ताह कई राजयोगों का निर्माण होने वाला है। इस सप्ताह सूर्य की बुध से सिंह राशि में युति हो रही है, जिससे त्रिग्रही के साथ बुधादित्य योग का निर्माण हो रहा है। इसके अलावा इस सप्ताह समसप्तक, षडाष्टक, गजलक्ष्मी, नवपंचम, महालक्ष्मी जैसे राजयोगों का निर्माण हो रहा है। ऐसे में कुछ राशि के जातकों को इस सप्ताह विशेष लाभ मिल सकता है। आइए ज्योतिषी सलोनी चौधरी से जानते हैं मेष से लेकर मीन राशि तक के जातकों का कैसा बीतेगा ये सप्ताह। जानें साप्ताहिक टैरो राशिफल
डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।