Alsi Ke Upay: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, किचन में मौजूद होने वाली कई चीजों व्यक्ति की किस्मत को चमकाने के साथ कई दोषों से निजात दिला सकती है। इन्हीं चीजों में से एक है अलसी। व्यक्ति का बुरा समय को बदलने में अलसी काफी मददगार साबित हो सकती है। जानिए अलसी संबंधी कौन से ज्योतिषीय उपाय करना होगा लाभकारी।
अलसी से करें ये खास ज्योतिषीय उपाय
नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के लिए
घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए अलसी काफी मददगार साबित हो सकती है। इसके लिए एक कटोरी में अलसी, काले तिल में थोड़ा सा सरसों का तेल डालकर मिला लें। इसके बाद इसमें थोड़ी सी लौंग डाल दें। इसके बाद रोजाना शाम के समय गोबर के उपले को जलाकर अलसी के इस मिश्रण को डाल दें। माना जाता है कि घर में फैले इसके धुएं से नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती है।
धन लाभ के लिए अलसी का इस्तेमाल
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, एक लाल रंग के साफ कपड़े में थोड़ी सी अलसी और लाल चंदन डालकर गांठ लगा दें। इसके बाद इसे मां लक्ष्मी का स्मरण करते हुए धन वाले स्थान में रख दें। हर शुक्रवार के दिन अलसी को बदल दें और पुरानी को मां लक्ष्मी को चढ़ा दें। लगातार 11 शुक्रवार ऐसा करने से पैसों का तंगी से निजात मिल जाएगी।
नौकरी में पदोन्नति के लिए अलसी का इस्तेमाल
एक पीले रंग के कपड़े में थोड़ी सी अलसी डालकर बांध दें। इसके बाद इसे अपनी ऑफिस डेस्क में रख दें। गुरुवार के अलसी के बीज निकालकर दोबारा नए बीज बांध दें। इसके बाद निकाले गए अलसी के बीज को पीपल के पेड़ के नीचे जमीन में गाड़ दें। ऐसा करने से नौकरी में पदोन्नति मिलने के साथ हर समस्या से निजात मिल सकती है और रिश्तों में प्यार बना रह सकता है।
सुखी वैवाहिक जीवन के लिए ऐसे करें अलसी का इस्तेमाल
एक लाल रंग के कपड़े में थोड़े से अलसी के बीज और थोड़ी सी बरगद के पेड़ की बांध लें। इसके बाद इसे अपने बिस्तर या फिर तकिया के नीचे रख दें। सप्ताह में एक बार इसे बदल दें। ऐसा करने से दांपत्य जीवन की हर एक परेशानी समाप्त हो सकती है।