Akshaya Tritiya 2023 Upay: हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का विशेष महत्व है।  वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाई जाती है। इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने से विशेष फलों की प्राप्ति होती है। इस दिन को अबूझ मुहूर्तों में से एक माना जाता है। अक्षय तृतीया के दिन दिन करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन कुछ खास उपाय करके मां लक्ष्मी की असीम कृपा पाने के साथ घर की नकारात्मक ऊर्जा से भी छुटकारा पा सकते हैं। जानिए अक्षय तृतीया के दिन कौन सा उपाय करना होगा शुभ।

अक्षय तृतीया पर पंचग्रही योग भी बनने जा रहा है। जब मेष राशि में 5 ग्रह सूर्य, गुरु, बुध, राहु और यूरेनस पंचग्रही योग का निर्माण करेंगे। माना जा रहा है कि ऐसा संयोग करीब 125 सालों बाद बना है।

अक्षय तृतीया पर करें ये उपाय

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, चावल के साथ कुछ चीजों को मिलाकर इस उपाय को करने से घर में धन-धान्य की बढ़ोतरी होती है। इसके साथ ही मां लक्ष्मी का वास होता है। इसके साथ ही व्यक्ति को हर तरह के दुख-दर्द से छुटकारा मिल जाता है।

सबसे पहले कच्चे चावल को लेकर उन्हें हरे रंग से रंग लें। इसके बाद एक कांच कटोरी में थोड़े से चावल, 10 से लेकर 500 रुपए तक में एक नोट, कुछ सिक्के,  एक तेज पत्ता, छोटी दालचीनी की स्टिक, थोड़ा सा केसर रख दें और इसके बीचों-बीच में हरे रंग की मोमबत्ती रख दें। इसके बाद इसे घर के हॉल में उत्तर या फिर उत्तर-पश्चिम दिशा में रख दें। अब मोमबत्ती जलाकर मां लक्ष्मी से सुख-समृद्धि, धन-संपदा और खुशहाली के लिए कामना करें। 2-3 मिनट मोमबत्ती जलाने के बाद मोमबत्ती को बुझा दें। इस बात का ध्यान रखें कि मोमबत्ती को मुंह से फूंक कर न बुझाएं। इस कटोरी को ऐसे ही रखा रहने दें। रोजाना 2-3 मिनट इस मोमबत्ती को जरूर जलाएं

कब बदलें कटोरी के समान ?

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर तीन माह के बाद पूर्णिमा तिथि के दिन सभी चीजों को हटाकर एक बार दोबारा रख दें। इसके साथ ही आपने जो चीजों हटाई है जैसे चावल, पैसे आदि किसी जरूरतमंद, गरीब को दे दें या फिर किसी मंदिर में जाकर दान कर दें और अन्य चीजें बहते जल में प्रवाहित कर दें।