Akshaya Tritiya 2023: पंचांग के अनुसार, वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाई जाती है। हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया को अबूझ मुहूर्तों में से एक माना जाता है। इस दिस शादी विवाह या फिर कोई अन्य शुभ काम करने से कई गुना अधिक फल की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही इस दिन सोना-चांदी  के साथ अन्य मां लक्ष्मी से संबंधित चीजें खरीदना शुभ माना जाता है। इस दिन मां लक्ष्मी के साथ गणेश जी और कुबेर भगवान की पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। लेकिन कई बार अनजाने में इस दिन ऐसी गलतियां कर देते हैं जिसका अशुभ फल प्राप्त होता है। जानिए शास्त्रों के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन किन कामों को करने से बचना चाहिए, क्योंकि इन्हें करने से घर में अलक्ष्मी का वास हो जाता है।

अक्षय तृतीया के दिन न करें ये गलतियां

न करें इन चीजों की खरीदारी

अक्षय तृतीया के दिन बिल्कुल भी प्लास्टिक, एल्युमिनियम, लोहे आदि के बर्तन खरीदने से बचना चाहिए। माना जाता है कि इन चीजों को इस दिन खरीदने से राहु और शनि भारी हो सकता है। इसके साथ ही दुख-दरिद्रता का वास हो जाता है।

घर को रखें साफ

अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। माना जाता है कि इस दिन मां लक्ष्मी घर अवश्य आती है। इसलिए घर, पूजा घर को साफ-सुथरा रखना चाहिए, वरना घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास हो सकता है।

उधार न दें पैसे

शास्त्रों के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन किसी को भी पैसा उधार में नहीं देना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से आपके घर की लक्ष्मी उस व्यक्ति के साथ जा सकती है। इस दिन दान  करना शुभ माना जाता है।

मांस-मदिरा से रहें दूर

अक्षय तृतीया के दिन मांस और मदिरा का सेवन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं।

तामसिक भोजन न करें

आखा तीज को तामसिक भोजन यानी लहसुन-प्याज आदि का सेवन बिल्कुल भी न करें, बल्कि सात्विक भोजन करें।

घर में न रखें अंधेरा

मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन घर में अंधेरा बिल्कुल भी नहीं रखना चाहिए, क्योंकि माँ आपके घर किसी भी समय आ सकती है। अगर अंधेरा होता है, तो वह रूठ के वापस चली जाती है।