Akshaya Tritiya 2025 Upay: शास्त्रों में अक्षय तृतीया का विशेष महत्व है। पंचांग के अनुसार वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हर साल अक्षय तृतीया मनाई जाती है। इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने से सुख- समृद्धि की प्राप्ति होती है। साथ ही इस दिन को अबूझ मुहूर्तों में से एक माना जाता है। मतलब इस दिन विवाह, गृह प्रवेश, कोई वस्तु की खरीदारी बिना किसी मुहूर्त देखे की जा सकती है। इस साल अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को मनाई जाएगा। वहीं यहां हम आपको ऐसे उपायों को बताने जा रहे हैं, जिनको करने से धन- समृद्धि मे कई गुणा वृद्धि हो सकती है। साथ ही करियर और कारोबार में तरक्की मिल सकती है। आइए जानते हैं इन सिद्ध उपायों के बारे में…
धन में वृद्धि के बनेंगे योग
इस दिन धन, समृद्धि और सौभाग्य बढ़ाने के लिए पीले कपड़े में सात पीली कौड़ियां बांधकर मां लक्ष्मी के सामने रख दें। साथ ही उन्हें हल्दी, अक्षत और पुष्प अर्पित करें। फिर “ॐ श्री महालक्ष्म्यै नमः” मंत्र का 108 बार जप करें। वहीं बाद में इन कौड़ियों को धन रखने के स्थान पर रख दें। ऐसा करने से धन में वृद्धि के योग बनेंगे। साथ ही आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।
इस विधि से करें दीपदान
वैदिक ज्योतिष अनुसार अक्षय तृतीया पर संध्या समय घर के मंदिर, तिजोरी और मुख्य दरवाजे पर शुद्ध देसी घी का दीपक प्रजव्वलित करें। साथ ही इस दीपक को जलाते समय मां लक्ष्मी का स्मरण करें। ऐसा करने से जीवन में सुख- संपन्नता बनी रहती है। साथ ही मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बन रहेगा।
लगाएं ये पौधा
तुलसी के पौधे में माता लक्ष्मी का वास माना गया है। ऐसे में अक्षय तृतीया के दिन आप तुलसी का नया पौधा अपने घर में लगा सकते हैं। ऐसा करने से धन- समृद्धि की प्राप्ति होती है। साथ घर में संपन्नता बनी रहती है।
स्थापित करें चांदी का सिक्का
वैदिक ज्योतिष अनुसार व्यापार स्थल या दुकान पर माता लक्ष्मी का पूजन करें। इस दिन चांदी का सिक्का या लक्ष्मी जी की प्रतिमा अपने गल्ले या तिजोरी में स्थापित करें। साथ ही इस सिक्के का रोज पूजन करें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी की असीम कृपा बनी रहेगी। वहीं धन की आवक बनी रहती है।