Akshaya Tritiya 2023: हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है। मान्यताओं के अनुसार, इस दिन से सतयुग और त्रेतायुग का आरंभ हुआ था। इस दिन को अबूझ मुहूर्तों में से एक माना जाता है। इसलिए अक्षय तृतीया का धार्मिक महत्व काफी अधिक बढ़ जाता है। इस दिन भगवान कुबेर और माता लक्ष्मी की पूजा करने से विशेष फलों की प्राप्ति होती है। इस बार अक्षय तृतीया पर काफी शुभ योग बन रहे हैं। इस शुभ योग में सोना-चांदी सहित अन्य चीजों की खरीदारी करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। आइए जानते हैं अक्षय तृतीया की सही तिथि के साथ खरीदारी का शुभ मुहूर्त…
कब है अक्षय तृतीया 2024?
हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि की शुरुआत 10 मई को सुबह 4 बजकर 17 मिनट पर होगी और समापन 11 मई को रात 2 बजकर 50 मिनट पर होगा। इसलिए इस बार अक्षय तृतीया 10 मई 2024 को मनाई जाएगी।
अक्षय तृतीया खरीदारी का मुहूर्त (Akshaya Tritiya 2024 shopping shubh Muhurat)
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस दिन खरीदारी करना शुभ माना जाता है। बता दें कि इस साल 10 मई को सुबह 5 बजकर 33 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक और दूसरा मुहूर्त 12 बजकर 18 मिनट से 1 बजकर 59 मिनट तक है। इस बीच में आप सोना-चांदी सहित अन्य शुभ चीजें खरीद सकते हैं।
अक्षय तृतीया पर बन रहा दुर्लभ संयोग (Akshaya Tritiya 2024 Shubh Sanyog)
बता दें कि इस दिन चंद्रमा अपनी उच्च राशि वृषभ में होते हैं और सूर्य अपनी उच्च राशि मेष में रहेंगे। इसके साथ ही इस दिन रोहिणी नक्षत्र के साथ धन योग, गजकेसरी योग, शुक्रादित्य योग, शश योग, त्रिग्रही योग, अतिगण्ड योग, लक्ष्मी नारायण जैसे योगों का निर्माण हो रहा है। बता दें कि अक्षय तृतीया के दिन रवि योग सुबह 10 बजकर 47 मिनट से 11 मई को सुबह 5 बजकर 30 मिनट तक रहेगा।
अक्षय तृतीया का महत्व
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन हर तरह के शुभ और मांगलिक कार्य करना शुभ माना जाता है। इस दिन का फल कई गुना अधिक होता है। इस दिन सोना-चांदी के साथ कुछ शुभ चीजों की खरीदारी करने से मां लक्ष्मी के साथ भगवान कुबेर प्रसन्न होते हैं। इसके अलावा इस दिन परशुराम, नर-नारायण, हयग्रीव का अवतार हुआ था। इसके अलावा ये एक ऐसी तिथि है जिसमें शुभ काम करने से उसका क्षय नहीं होता है।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।
