Venus Transit 2022: शुक्र ग्रह ऐश्वर्य,विलासिता और पूर्णतः भौतिकवादी वस्तुओं के कारक अपनी उच्च राशि मीन की यात्रा समाप्त करके 23 मई की रात्रि 8 बजकर 26 मिनट पर मेष राशि में प्रवेश कर रहे हैं। मेष राशि में 18 जून की सुबह 8 बजकर 15 मिनट तक रहने के बाद अपने स्वयं की राशि वृषभ में चले जायेंगे। किसी भी ग्रह के राशि परिवर्तन का पृथ्वी वासियों पर सीधा प्रभाव पड़ता है। इस गोचर के दौरान बहुत से राशियों की सोयी हुई किस्मत जाग सकती है, साथ ही कुछ राशियों को आकस्मिक धन प्राप्ति के भी संकेत हैं। आइये जानते हैं कि किन राशियों पर इनकी कृपा होगी।

मेष राशि: जातकों के लिए शुक्र का गोचर कई प्रकार से प्रभावशाली है। इस दौरान जातकों के केंद्र अथवा राज्य सरकार के विभागों में लंबित कार्य पूर्ण होंगे। सरकारी टेंडर लेने के इच्छुक जातकों के लिए यह समय बेहद अनुकूल है। साथ ही धन लाभ के अच्छे संकेत हैं। विदेश यात्रा के योग हैं और प्रेम संबंधी मामलों में भी प्रगाढ़ता आएगी। इस दौरान प्रेम विवाह के इच्छुक लोगों के लिए यह समय अनुकूल है। व्यापार करने वाले जातकों को पार्टनरशिप में व्यवसाय करने से बचना होगा, साथ ही मेष राशि के जातकों को ससुराल पक्ष की तरफ से सहयोग प्राप्त होगा।

सिंह राशि: शुक्र गोचर से इस राशि के जातकों को काफी लाभ मिलने की संभावना है। जातकों में पराक्रम के साथ साहस में वृद्धि देखने को मिलेगा। साथ ही जातकों द्वारा लिए गए निर्णय और किए गए कार्यों की सराहना भी होगी। इस दौरान जातक धर्म और अध्यात्म के कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे और दान पुण्य भी करेंगे। परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा और सदस्यों के साथ आपसी मेलजोल बढ़ेंगे।

वृश्चिक राशि: शुक्र गोचर के दौरान जातकों के जीवन में कई तरह के उतार चढ़ाव देखने को मिलेंगे। इस दौरान आपके साथ अच्छा और बुरा दोनों समय देखने को मिल सकता है। पीठ पीछे वाले शत्रुओं की अधिकता होगी, इसलिए अपना कार्य बेहद संभल कर करें, साथ ही इस दौरान देशाटन का लाभ मिलेगा विदेशी कंपनियों में सर्विस अथवा नागरिकता के लिए किया गया प्रयास भी सफल हो सकता है। यह समय छात्रों के लिए भी अनुकूल है, साथ ही वाहन अथवा मकान के लिए बड़े लोन लेना चाह रहे हों तो सार्थक रहेगा।