Vastu Tips: हर व्यक्ति की चाहत होती है कि वो अपनी और अपने परिवार की हर छोटी से बड़ी जरूरतों को पूरा कर सके। लेकिन कई बार लोगों को वो नहीं मिल पाता जिसके वो हकदार होते हैं। इसके चलते कुछ लोग अपनी किस्मत को कोसते हैं वहीं, कई लोगों का खुद की क्षमता पर से विश्वास उठ जाता है। पर ये आर्थिक तंगी के और भी कई कारण हो सकते हैं। वास्तुशास्त्र की मानें तो जाने-अनजाने में लोगों से कुछ ऐसी गलतियां हो जाती हैं जिसके कारण उस व्यक्ति को अपने जीवन में धन संबंधी परेशानियों से जूझना पड़ता है। ऐसे में इस बात की जानकारी होना बहुत जरूरी है कि किन चीजों को वास्तुशास्त्र में दोष माना जाता है ताकि आप इन भूल को न करें और न ही पैसों की तंगी से कभी परेशान हों-
इस दिशा में न हो अंधेरा: वास्तुशास्त्र के मुताबिक लोगों को अपने घर के उत्तर-पश्चिम दिशा में कभी अंधेरा नहीं रखना चाहिए। इस दिशा में अंधेरा होने से पैसों की समस्या बढ़ जाती है जिससे लोगों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही इस दिशा में प्रकाश की कमी से लोगों की तरक्की भी रुक जाती है।
द्वार पर जूते-चप्पल न रखें: अकसर लोग अपने घर के दरवाजे पर जूते-चप्पल रखते हैं। लेकिन वास्तु के अनुसार ऐसा करना अच्छा नहीं माना जाता है। इसलिए घर के मुख्य द्वार सहित किसी भी कमरे के दरवाजे पर जूते-चप्पलों को नहीं रखना चाहिए। सुबह घर के मुख्य द्वार पर एक लोटा पानी डालें और माता लक्ष्मी का ध्यान करें और पितरों का याद करें इससे धन की कभी कमी नहीं होगी।
इससे भी बढ़ती है आर्थिक तंगी: घर की छत पर कचड़ा और फालतू सामान रखने से भी लोग आर्थिक रूप से कमजोर हो जाते हैं। इससे परिवार के लोगों की कमाई के स्रोतों में रुकावट तो आती ही है, साथ ही मानसिक स्थिति पर भी बुरा असर पड़ता है। इसके अलावा, जिस जगह पर धन रखते हों वहां पर कभी भी नीले रंग की चित्र न रखें। नीला रंग पानी को दर्शाता है। पानी हमेशा बहते रहने की प्रक्रिया में होता है। ऐसे में अगर आप किसी नीली रंग की जगह पर धन को रखेंगे तो वह हमेशा खर्च ही होते रहेगा।