Dream Meaning: स्वप्न शास्त्र में सपनों का गहराई से अध्ययन किया जाता है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार हर सपने का कोई-ना-कोई मतलब जरूर होता है, साथ ही यह भविष्य का आईना होते हैं। मान्यता है कि सपने व्यक्ति को भविष्य में घटित होने वाली घटनाओं से सचेत करते हैं। अक्सर लोगों को सपने में कुछ अजीबोगरीब चीजें दिखाई देती हैं। कई बार आप ऐसी चीजों को देखकर डर जाते हैं, हालांकि ऐसे सपने आपको भविष्य में शुभ परिणाम देते हैं। कुछ लोग सपने में ‘उल्लू’ को देखते हैं, तो आइये जानते हैं कि सपने में उल्लू देखना शुभ होता है या फिर अशुभ-
सपने में उल्लू देखना का अर्थ: सपने में उल्लू देखने के शुभ और अशुभ दोनों ही तरह के परिणाम मिल सकते हैं। अगर आपको सपने में उल्लू दिखाई देता है तो इसका अर्थ है कि आपको जल्द ही कहीं से धन लाभ होने वाला है। उल्लू को माता लक्ष्मी का वाहन माना जाता है। इसलिए स्वप्न शास्त्र में उल्लू दिखने का सीधा अर्थ यह ही बताया जाता है कि अब आपके घर में देवी लक्ष्मी का वास होने वाला है। वहीं जब सपने में उल्लू दूर जाता हुआ दिखाई दे तो इसे अशुभ माना गया है।
सपने में संतरे का पौधा देखना: स्वप्न शास्त्र के अनुसार संतरा धन का सूचक है। अगर कोई व्यक्ति सपने में संतरे का पौधा देखता है तो इसका अर्थ है की आपकी आर्थिक समस्या दूर होने वाली है। स्वप्न शास्त्र में ऐसे सपने को बेहद ही प्रभावशाली माना जाता है। जब किसी व्यक्ति को अचानक कहीं से धन प्राप्ति होने वाली होती है तो उसे सपने में संतरे का पौधा दिखाई देता है।
सपने में स्वास्तिक का चिन्ह देखना: किसी व्यक्ति को अगर सपने में स्वास्तिक का निशान दिखता है तो यह बेहद ही शुभ माना जाता है। इस तरह के सपने को देखने का अर्थ है कि आपके जीवन में जल्द ही कोई महत्वपूर्ण कार्य होने वाला है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार ऐसे सपने देखने का अर्थ है कि आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी और आर्थिक संकट भी दूर होगा।