Sun Line, Apollo Line Palm Reading : ज्योतिष की तरह हस्तरेखा विज्ञान का भी अपना विशेष महत्व है। हाथ की रेखाओं को देखकर भविष्य में होने वाली कई घटनाओं का अनुमान लगाया जा सकता है। ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के करियर, पढ़ाई, धन, नौकरी, दांपत्य जीवन आदि से जुड़ी कई बातों का पता हाथ की रेखाओं से लगाया जा सकता है।
आज हम एक ऐसी हस्त रेखा के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका होना जीवन में बहुत कुछ देता है। यदि किसी की हथेली पर सूर्य रेखा हो तो वह भाग्यशाली माना जाता है। वह व्यक्ति जीवन में बहुत कुछ हासिल कर लेता है, किसी चीज की कमी नहीं होती है।
गहरी और स्पष्ट रेखाएं जीवन में दिलाती हैं तरक्की
जिनकी हथेली पर सूर्य रेखा गहरी और स्पष्ट होती है तो ऐसे लोग जिस भी काम में हाथ लगाते हैं उसे पूरा करके ही सांस लेते हैं। यदि सूर्य रेखा ऐसी हो तो पहले अंगुलियों के पर्व लंबे होते हैं तो ऐसे लोगों को साहित्य और कला के क्षेत्र में सफलता मिलती है। यदि दूसरा पर्व लंबा हो तो ऐसे लोग किसी भी द्रव्य के व्यापार में खूब नाम कमाते हैं और तीसरा पर्व लंबा होने पर धन कमाने के अनेक अवसर मिलते हैं।
ऐसी रेखाओं वाले लोग वाणी से प्रभावित होते हैं
हस्त रेखा शास्त्र के अनुसार यदि किसी की हथेली पर सूर्य रेखा चंद्र पर्वत को छोड़कर सूर्य पर्वत पर जाती है तो इसे बेहद शुभ माना जाता है। ऐसी रेखाओं के जातकों को बहुत होशियार कहा जाता है। ज्यादातर ऐसे जातक डॉक्टर, इंजीनियरिंग और शिक्षा के पेशे में आते हैं। इन लोगों की याददाश्त बहुत अच्छी होती है और ये अपनी वाणी से लोगों को प्रभावित करते हैं।
ऐसी रेखाओं वाले लोग उच्च पदों को करते हैं प्राप्त
किसी के हाथ में यदि सूर्य रेखा जीवन रेखा से निकलकर सूर्य क्षेत्र में पहुंच जाए तो वह बहुत ही भाग्यशाली माना जाता है। नौकरी हो या कोई भी क्षेत्र ऐसे लोगों को उच्च पद प्राप्त होता है। ऐसे लोगों को जीवन में जो कुछ भी हासिल करना होता है वह मिलता है।
मोटी और काली रेखा देती है इस बात का संकेत
यदि किसी जातक की हथेली पर भाग्य रेखा से सूर्य रेखा निकलकर बहुत मोटी और काली दिखाई देती तो इसका मतलब है कि ऐसे जातकों का जीवन भी बहुत शानदार होता है। हस्त रेखा विज्ञान के अनुसार इस स्थान पर सूर्य रेखा का होना बहुत शुभ माना जाता है। ऐसे लोग व्यापार में बहुत कुछ हासिल करते हैं।
ऐसी रेखाएं सुखी जीवन का संकेत देती हैं
यदि किसी जातक के हथली में सूर्य रेखा मणिबंध से निकल रही है तो यह रेखा बहुत ही शुभ मानी जाती है। ऐसी सूर्य रेखा के बारे में हस्त रेखा शास्त्र का मानना है कि इस प्रकार के हथेली वाले जातकों को जीवन में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होती है। उनका जीवन बहुत सुखी है। ऐसे लोगों को जीवन में जो कुछ भी हासिल करना होता है वह मिलता है।
पतली और गंदी सूर्य रेखा
यदि किसी जातक की हथेली में सूर्य रेखा पतली और साफ दिखाई नहीं दे रही है तो इसका मतलब कि ऐसे लोगों को जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। हालांकि अपने मेहनत के दम पर ऐसे लोग जीवन में सफलता प्राप्त कर ही लेते हैं। बता दें कि इस तरह के हाथ बहुत ही कम देखने को मिलते हैं।
ऐसे लोगों को मिलती है जीवन में सफलता
यदि किसी की हथेली में सूर्य रेखा मंगल के पहले क्षेत्र से निकली हो तो ऐसे लोग बहुत धैर्यवान होते हैं। इसके साथ ही ये बेहद साहसी भी होते हैं। ऐसे लोगों को जीवन में बहुत सफलता मिलती है।