Palmistry Lucky Lines And Signs: ज्योतिष अनुसार हाथ देखकर किसी भी व्यक्ति की किस्मत का पता लगाया जा सकता है। हाथ में कुछ लकीरें और निशान ऐसे होते हैं जो बताते हैं कि आपकी किस्मत में राजयोग है या नहीं। कहते हैं राजयोग होने पर व्यक्ति का जीवन सुख सुविधाओं से भरा रहता है। ऐसे जातक राजाओं की तरह जीवन बिताते हैं। जानिए हाथ में शुभ योगों की कैसे करें पहचान।
जिनकी हथेली में गुरु, शुक्र, बुध और चंद्र पर्वत उठे हुए होते हैं तो इसका मतलब आपकी हथेली में राज्यलक्ष्मी योग बना है। ऐसे लोग अपनी मेहनत और किस्मत से जीवन में सभी सुख सुविधाएं प्राप्त करते हैं। इनके जीवन में धन की कभी कमी नहीं होती।
हस्तरेखा शास्त्र अनुसार अगर मस्तिष्क रेखा कहीं से टूटी हुई नहीं है, साथ ही भाग्य रेखा की एक शाखा जीवन रेखा को छूकर निकल रही है तो ऐसे जातकों की आय करोड़ों में होती है।
अगर हाथ में भाग्य रेखा एक से अधिक हो और शनि ग्रह उठा हुआ हो साथ ही जीवनरेखा घुमावदार हो तो ऐसे व्यक्ति के जीवन में भी पैसों की कभी कमी नहीं रहती। ऐसा व्यक्ति जिस क्षेत्र में काम करता है वहां लाभ कमाता है। (यह भी पढ़ें- खुद को दूसरों से बेहतर समझते हैं इन 4 राशि के लोग, जल्दी नहीं सुनते किसी की बात)
अगर मणिबंध से कोई रेखा निकलकर बिना टूटे सीधे शनि पर्वत तक पहुंच जाए तो इसका मतलब आपको हर काम में भाग्य का साथ मिलेगा। ऐसे जातक को हर क्षेत्र में सफलता मिलती है।
अगर हथेली में कहीं पर भी कछुए का चिन्ह बन रहा है तो इसका मतलब आपकी किस्मत में अचानक से धनवान बनने का योग है। ऐसा व्यक्ति लाइफ में कभी भी अचानक से धनवान बन सकता है। इसी तरह से हाथ में स्वस्तिक का चिन्ह होना भी शुभ संकेत है। जिन लोगों के हाथों में ये निशान होता है उन्हें जीवन में पैसों संबंधी दिक्कतों का सामना कभी नहीं करना पड़ता। (यह भी पढ़ें- विदुर नीति अनुसार ऐसे लोग माने जाते हैं सौभाग्यशाली जिनके पास होती हैं ये 5 चीजें)
जिन लोगों की हथेली में जीवन रेखा, मस्तिष्क रेखा और भाग्य रेखा से मिलकर M का निशान बन रहा है तो ऐसे लोगों को भी धनवान बनने से कोई नहीं रोक सकता। ये लोग मेहनती और किस्मत वाले माने जाते हैं।
जिस व्यक्ति की हथेली पर मछली का चिन्ह बना हो तो ऐसे जातक काफी भाग्यशाली माने जाते हैं। इनके जीवन में धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती। जिन जातकों की हथेली में घोड़ा बना हो या फिर स्तंभ जैसा निशान ऐसे व्यक्ति को राज सुख की प्राप्ति होती है।
