हिन्दू धर्म और शास्त्रों में कई ज्योतिषीय उपाय बताए गए हैं। जिसके जरिए जीवन में आ रही कई परेशानियों को दूर किया जा सकता है। आजकल हर कोई अपने जीवन में आ रही परेशानियों से बचना चाहता है, एवं उससे छुटकारा पाने के लिय हर संभव प्रयास भी करता है। कई बार जीवन में परेशानियों के कारण व्यक्ति खुद को कोसने लगता है और अपनी किस्मत को लेकर निराश हो जाता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ज्योतिषीय उपाय और टोटके बताएंगे जिसकी मदद से आप जीवन में आ रही परेशानियों को दूर कर सकते हैं।
भारतीय किचन में मसाले के तौर पर इस्तेमाल की जाने वाली हल्दी का उपयोग कई शुभ कार्यों, पूजा-पाठ और आयुर्वेदिक दवाओं के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। पीली हल्दी का उपयोग सबसे ज्यादा होता है और ये आसानी से मिल जाती है; लेकिन इसके विपरीत हल्दी के भी खूब फायदे हैं। काली हल्दी से कई तरह की समस्याओं से निजात मिलता है। वहीं काली हल्दी का उपयोग टोटके में किया जाता है। ज्योतिषीय उपायों में काली हल्दी के जरिए धन लाभ तक के तरीके बताए गए हैं।
बहुत से ऐसे घर हैं जहां बरकत नहीं होती है, खूब पैसा कमाने के बाद भी घर पर पैसा ठहरता नहीं है। तो इसके लिए व्यक्ति को शुक्ल पक्ष के पहले शुक्रवार को चांदी की एक डिब्बी में काली हल्दी, नागकेशर और सिंदूर मिलाकर मां लक्ष्मी के चरणों में चढ़ाना चाहिए। मान्यता है कि इस हल्दी को पैसा रखने की जगह या तिजोरी में रखने से तिजोरी कभी खाली नहीं रहती है।
इसके अलावा अगर आप चाहते हैं कि आपकी किस्मत कम समय में चमक जाए तो रोज चीटियों को शक्कर मिला हुआ आटा डालें। ऐसा करने से आपके पाप कर्मों का क्षय होगा और पुण्य कर्म उदय होंगे। यही पुण्य कर्म आपकी मनोकामना पूर्ति में सहायक होंगे। घर में स्थापित देवी-देवताओं को रोज फूलों से सजाना चाहिए।
अगर आपका लक साथ नहीं दे रहा तो आप रोजाना सुबह पानी में चुटकी भर हल्दी मिलाकर स्नान करें। इससे विष्णु जी और बृहस्पतिदेव की कृपा बनी रहती है जिससे आपका भाग्योदय होता है। अगर आप शाम को नहा रहे हैं तो पानी में चुटकी भर नमक मिला लें। इससे सारी नकारात्मकता दूर हो जाती है।