भौतिक जीवन के सभी सुख सुविधाओं की पूर्ति के लिए सभी को धन की अत्यंत आवश्यकता होती है। अधिकतर देखा जाता है धन के अभाव में व्यक्ति मृत्यु बहुत सारी विपदाओं से घिर जाता है। धन के लिए ही व्यक्ति कर्ज लेता है और न चुका पाने की स्थिति में मृत्यु के कगार पर आ जाता है।

चूंकि मनुष्य जीवन में धन के बिना कोई कार्य पूर्ण नहीं होता, सभी इच्छाओं की पूर्ति के लिए धन जरूरी है। ऐसे में धन ही हमारी हर तरह से मदद करता है। भाव के बाद धन हमारे जीवन का अहम हिस्सा है। कभी-कभी धन की कमी होने से व्यक्ति की हालत मानसिक रूप से खराब हो जाती है।

हर व्यक्ति धन कमाने में लगा हुआ है, वह चाहता है कि वह अधिक से अधिक धन कमा कमाए। परंतु फिर भी कहीं ना कहीं किसी चीज में उसे धन की कमी अवश्य महसूस होती ही है। तो आइए जानते हैं कि हम किन उपायों के जरिए धन संबंधी समस्या को दूर कर सकते हैं।

नकारात्मक ऊर्जा को करें दूर: यदि घर के अंदर नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह है तो घर में पारिवारिक व आर्थिक समस्याएं आने लगती हैं। ऐसी ऊर्जा से बचने के लिए घर में नियमित रूप से समुद्री नमक को पानी में मिलाकर पोंछा लगाना चाहिए। माना जाता है इससे घर में मौजूद हर प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाएगी।

श्री लक्ष्मी को ऐसे करें प्रसन्न: हिंदू धर्म के अनुसार यदि किसी घर में नियमित रूप से लक्ष्मीसुक्त या श्रीसुक्त का पाठ किया जाता है, उस घर में स्थाई रूप से माता लक्ष्मी का वास होता है। जानकारों के मुताबिक हर दिन यदि पाठ नहीं कर सकते तो प्रत्येक शुक्रवार को आप परिवार सहित यह पाठ करें व माता लक्ष्मी की पूजा करें। इससे आपके घर में कभी भी धन संबंधी कोई समस्या नहीं होगी।

पीपल से दूर होगी आर्थिक समस्या दूर: हिन्दू धर्म के मुताबिक पीपल के वृक्ष में पितरों तथा सभी तीर्थों का निवास होता है, शनि देव को भी प्रसन्न करने के लिए पीपल की पूजा की जाती है। कहा जाता है कि प्रत्येक गुरुवार के दिन पीपल के वृक्ष की जड़ में जल चढ़ाना चाहिए और पीपल के वृक्ष के नीचे घी का दिया जलाना चाहिए। साथ ही प्रत्येक शनिवार को सरसों का दिया भी जलाकर रखना चाहिए। ऐसा करने से आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं।

अक्षत (चावल) का उपयोग: हिंदू धर्म में चावल का विशेष महत्व है। इसे सबसे पवित्र माना जाता है। चावल को अक्षत भी कहा जाता है जिसका अर्थ होता है, अखंडित। चूंकि चावल चंद्रमा से संबंधित है और कहा जाता है कि चावल का उपयोग करने से कुंडली में चंद्रमा का पक्ष मजबूत होता है जिससे आपके कार्य धीरे-धीरे बनने लगते हैं। पूजा पाठ में टूटे हुए चावल का उपयोग नहीं करना चाहिए। कहते हैं सोमवार के दिन मंदिर में जाकर आधा किलो चावल को एक-एक मुट्ठी कर शिवलिंग पर चढ़ाएं। ऐसा करने से दरिद्रता व अन्य समस्याएं भी दूर हो जाती हैं।

माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद: देवी लक्षमी को प्रसन्न करने के लिए पूर्णिमा के दिन लाल रेशमी कपड़े में 21 अखंडित चावलों को हल्दी से पीला करके बांध लें। माता लक्ष्मी की चौकी सजायें पूजन के दौरान माता की प्रतिमा के सामने उस लाल रेशमी कपड़े को रख दें। कनकधारा स्त्रोत का पाठ करते हुए विधिवत पूजा करें और पूजा के पश्चात थोड़े से चावल लेकर अपने पर्स या तिजोरी में रख दें। माना जाता है ऐसा करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है। धन संबंधी समस्याएं धीरे धीरे दूर हो जाती हैं।