Palmistry Money Line in Hand: जीवन में बेहद लगन और कड़ी मेहनत के बाद भी लोगों के जीवन में आर्थिक तंगी रहती है। भौतिक जीवन जीने के लिए लोगों को पैसों की जरूरत तो होती ही है; इसके साथ ही बहुत से लोगों को अपनी सुख-सुविधाओं को पूरा करने के लिए भी पैसों की जरूरत होती है।
आपने देखा होगा कि कुछ लोग कम समय में ही धनवान बन जाते हैं, इसके अलावा कुछ लोग थोड़े से पैसे में करोड़ों का धन बना लेते हैं। वहीं कुछ लोगों को जीवन गुजारने जितना पैसा भी मुश्किल से मिलता है। हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हाथ में कुछ ऐसी खास रेखाएं होती हैं, जो बताती हैं कि इन पर हमेशा धन की देवी मां लक्ष्मी की असीम कृपा बरसती है। आइए जानते हैं कि वो कौन सी रेखाएं हैं जो व्यक्ति को जल्द ही अमीर बना देती हैं-
मालामाल कर सकती हैं हाथ की ये रेखाएं
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार जिन जातकों की हथेली में गुरु, शुक्र, चंद्रमा और बुध पर्वत अच्छी तरह उठे हुए हों, ऐसे जातक कम उम्र में ही ढेर सारी धन दौलत के मालिक बन जाते हैं। ज्योतिष के अनुसार इनके हाथ में राजलक्ष्मी योग बनता है और यह कम उम्र में ही मालामाल हो जाते हैं।
इसके अलावा यदि हाथ में स्वास्तिक, कमल, मछली, ध्वज, चक्र जैसे शुभ निशान हों। ऐसे लोग बेहद भाग्यशाली होते हैं। ऐसे लोगों पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा होती है।
जिन जातकों के हथेली में शनि पर्वत बहुत ऊंचा हो और मस्तिष्क रेखा मंगल पर्वत तक जा रही हो, साथ ही भाग्य रेखा मोटी से पतली होती दिख रही है, ऐसे व्यक्तियों को व्यवसाय में बहुत सफलता मिलती है। ऐसे लोगों को नौकरी की जगह कारोबार अधिक कामयाबी मिलती है।
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार ऐसे हाथ कम ही देखने को मिलते हैं जिसमें एक से अधिक भाग्य रेखाएं होती हैं। जिन लोगों के हाथ में ऐसी रेखाएं पाई जाती हैं, उन जातकों को यदि शनि का साथ मिल जाए तो जीवन में अपार धन, सुख-समृद्धि पाते हैं। ऐसे लोगों को हर काम में सफलता मिलती है। इसके अलावा जिनके हाथ में भाग्य रेखा, जीवन रेखा से निकली हुई तो वो भी आगे चलकर लोग अपार धन-संपत्ति के मालिक बनते हैं।