ज्योतिष शास्त्र में दिवाली को सुख- समृद्धि का त्योहार माना जाता है। इस दिन मां लक्ष्मी और गणेश भगवान की विशेष पूजा- अर्चना की जाती है। इस साल दिवाली का त्योहार 24 अक्टूबर को मनाई जाएगी। वहीं इस बार दिवाली कुछ राशियों के लिए खास रहने वाली है। क्योंकि इस दिन अभिजीत मुहूर्त और वैधृति योग का सुखद संयोग बन रहा है। ज्योतिष इन दोनों का विशेष महत्व है। इसलिए इसका असर सभी राशियों पर पड़ेगा लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं जिनको इस दौरान अच्छा धनलाभ हो सकता है। आइए जानते हैं वो कौन सी राशियां हैं जिन पर मां लक्ष्मी की कृपा हो सकती है…

तुला राशि: आप लोगों के लिए अभिजीत मुहूर्त और वैधृति योग का बनना शुभ साबित हो सकता है। इस समय आपको भाग्य का भी पूरा साथ मिल सकता है। घर में कोई धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है। इस समय आप वाहन और प्रापर्टी खरीदने का मन बना सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों के वेतन में वृद्धि की बात हो सकती है या फिर उन्‍हें दीपावली पर महंगे उपहार मिल सकते हैं। शुक्र ग्रह की कृपा से आपका व्यापार अच्छा चल सकता है। वहीं इस समय आप दोस्तों या परिवार के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं।

मकर राशि: अभिजीत मुहूर्त और वैधृति योग आप लोगों के लिए लाभकारी साबित हो सकता है। इस समय आपके कारोबार का विस्तार हो सकता है। प्‍यार और रोमांस के मामले में भी यह अवधि आपको बहुत ही शानदार होने वाली है। आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और आपका पैसा जहां फंसा हुआ था इस दौरान त्‍योहार से पहले वह आपको वापस मिल सकता है। इनकम के नए स्त्रोत बनने से आपको अच्छा धनलाभ हो सकता है। साझेदारी के काम में आपको लाभ हो सकता है।

सिंह राशि: आप लोगों के लिए अभिजीत मुहूर्त और वैधृति योग मंगलकारी साबित हो सकता है। वहीं जो लोग बेरोजगार हैं उनकी नौकरी की बात चल सकती है। इस समय आपको दिवाली का बौनस भी प्राप्त हो सकता है। साथ ही आपकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में इस दौरान सकारात्‍मक बदलाव देखने को मिलेंगे। शुक्र ग्रह के प्रभाव से आप इस वक्‍त जहां भी धन का निवेश करेंगे वह आपको भविष्‍य में बेहतर लाभ देगा। मतलब आपको शेयर, सट्टा और लॉटरी में धनलाभ हो सकता है।