आज नवरात्रि (Navratri) का पहला दिन है। इस दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है। इसी के साथ घटस्थापना (कलश स्थापना) भी नवरात्रि के पहले दिन ही करने का विधान है। आज से ही हिंदू नव वर्ष (Hindu Nav Varsh) की शुरुआत भी हो चुकी है। इसी के साथ आज गुड़ी पड़वा (Gudi Padwa) और युगादी (Ugadi 2020) पर्व भी मनाया जायेगा। नवरात्रि का दिन हिंदू धर्म के लोगों के लिए बेहद ही खास माना जाता है। जो हर साल चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि से शुरू होता है।
कलश स्थापना मुहूर्त (Kalash Sthapana Muhurat):
घटस्थापना मुहूर्त: 06:00 ए एम से 06:57 ए एम
अवधि – 00 घण्टे 56 मिनट्स
घटस्थापना मुहूर्त प्रतिपदा तिथि पर है।
घटस्थापना मुहूर्त, द्वि-स्वभाव मीन लग्न के दौरान है।
प्रतिपदा तिथि प्रारम्भ – मार्च 24, 2020 को 02:57 पी एम बजे
प्रतिपदा तिथि समाप्त – मार्च 25, 2020 को 05:26 पी एम बजे
मीन लग्न प्रारम्भ – मार्च 25, 2020 को 06:00 ए एम बजे
मीन लग्न समाप्त – मार्च 25, 2020 को 06:57 ए एम बजे
Mata Ki Aarti (माता की आरती): अम्बे तू है जगदम्बे काली…
आज का पंचांग (Panchang 25 March 2020):
सूर्योदय – 06:00 ए एम
सूर्यास्त – 06:08 पी एम
चन्द्रोदय – 06:37 ए एम
चन्द्रास्त – 07:03 पी एम
शक सम्वत- (विकारी) 1942
विक्रम सम्वत- 2077 प्रमाथी
अमांत महीना – चैत्र
पूर्णिमांत महीना – चैत्र
वार- बुधवार
पक्ष- शुक्ल पक्ष
तिथि – प्रतिपदा – 05:26 पी एम तक
नक्षत्र – रेवती – पूर्ण रात्रि तक
योग – ब्रह्म – 03:38 पी एम तक
करण – बव – 05:26 पी एम तक
द्वितीय करण – बालव – पूर्ण रात्रि तक
सूर्य राशि – मीन
चन्द्र राशि – मीन
आज के शुभ मुहूर्त (Aaj Ka Shubh Samay):
अभिजित मुहूर्त- कोई नहीं, अमृत काल – 04:35 ए एम, मार्च 26 से 06:23 ए एम, मार्च 26 तक, विजय मुहूर्त – 02:05 पी एम से 02:54 पी एम, गोधूलि मुहूर्त- 05:56 पी एम से 06:20 पी एम, ब्रह्म मुहूर्त- 04:24 ए एम, मार्च 26 से 05:12 ए एम, मार्च 26 तक, सायाह्न सन्ध्या – 06:08 पी एम से 07:19 पी एम, निशिता मुहूर्त- 11:40 पी एम से 12:27 ए एम, मार्च 26 तक।
आज के अशुभ मुहूर्त (Today Ashubh Muhurat): राहुकाल- 03:06 पी एम से 04:36 पी एम, गुलिक काल- 10:33 ए एम से 12:04 पी एम, यमगण्ड- 07:31 ए एम से 09:02 ए एम, दुर्मुहूर्त -11:40 ए एम से 12:28 पी एम, वर्ज्य – 05:48 पी एम से 07:36 पी एम, गण्ड मूल- पूरे दिन, पञ्चक- पूरे दिन।
निवास और शूल: होमाहुति- सूर्य, दिशा शूल – उत्तर, राहु वास- दक्षिण-पश्चिम, अग्निवास- पाताल – 05:26 पी एम तक फिर पृथ्वी, चन्द्र वास – उत्तर।