Sharmila Gets Bail News in Hindi: मंगलवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के आधिकारिक निवास के बाहर विरोध प्रदर्शन करने पहुंची आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की बहन और वाईएसआरटीपी (YSRTP) प्रमुख शर्मिला रेड्डी (YS Sharmila) की कार को पुलिस ने क्रेन से उठवा लिया था। उस वक्त वह कार में मौजूद थीं।
पुलिस ने शर्मिला रेड्डी (YS Sharmila) को गिरफ्तार कर स्थानीय अदालत में पेश किया था। जहां उन्हे बेल मिल गयी थी। इस मामले को लेकर तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने कहा है कि उनकी कार को क्रेन से उठवा लिया जाना परेशान करने वाली घटना है।
तेलंगाना की राज्यपाल ने जताया दुख
इस घटना के बाद सब-इंस्पेक्टर अखिला की शिकायत के आधार पर पुंजगुट्टा पुलिस स्टेशन में शर्मिला और उनके छह समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। जिसमें आरोप लगाया गया था कि शर्मिला लापरवाही से गाड़ी चला रही थीं। तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने इस घटनाक्रम पर दुख व्यक्त करते हुए शर्मिला की सुरक्षा और स्वास्थ्य के प्रति अपनी चिंता भी साझा की है।
उन्होने ट्वीट कर कहा कि राजनीतिक पृष्ठभूमि या विचारधारा जो भी हो, महिला नेताओं के साथ अधिक गरिमापूर्ण और सम्मानजनक तरीके से व्यवहार करने की आवश्यकता है।
शर्मिला रेड्डी (YS Sharmila) पदयात्रा पर हुआ था हमला
शर्मिला रेड्डी (YS Sharmila) ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के आधिकारिक निवास के बाहर विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया था। उन्होने आरोप लगाया था कि उनकी की पदयात्रा के दौरान टीआरएस के लोगों द्वारा उनके और पार्टी कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया था।
एक बयान में शर्मिला रेड्डी (YS Sharmila) ने कहा था कि टीआरएस उनकी पदयात्रा से घबरा गयी है और वह इस यात्रा को रोकने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।
आंध्र प्रदेश के CM Jaganmohan Reddy की बहन को कार समेत क्रेन से खींचा, देखेंVideo
मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के आवास से एक किलोमीटर की दूरी पर पुलिस ने उनको रोक लिया था। जब वह गाड़ी से नहीं उतरी तो उनकी गाड़ी को पुलिस क्रेन की मदद से खींच कर ले गयी थी। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।