यूट्यूबर मनीष कश्यप लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा है कि बिहार की जनता की मांग पर वह अपने राज्य बिहार के लिए चुनावी मैदान में उतरेंगे। उन्होंने यह नहीं बताया है कि वह किस दल या गठबंधन से चुनाव लड़ेंगे, लेकिन यह साफ कर दिया है कि उन्होंने पूरा मन बना लिया है। उन्हें अब चुनाव लड़ने से कोई रोक नहीं सकता है। मनीष कश्यप इससे पहले एक बार विधानसभा चुनाव में उतरे थे, लेकिन तब वह निर्दलीय चुनाव लड़े थे और हार गये ते। इस बार उन्होंने उम्मीद जताई है कि जन समर्थन से न केवल वे चुनाव जीतेंगे, बल्कि जनता के वादे भी पूरा करेंगे।
कुछ महीने पहले ही जेल से छूटकर बाहर आए हैं मनीष
उन्होंने कहा कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने उन पर कई तरह के आरोप लगाए थे। अब वे उन सभी आरोपों से बरी होकर कुछ महीने पहले जेल से छूट गए हैं। उन्होंने पूछा कि क्या तेजस्वी यादव अब उन्हें गले लगाएंगे। मनीष कश्यप ने कहा कि तेजस्वी ऐसा नहीं करेंगे, क्योंकि वह लालू प्रसाद यादव के बेटे हैं। मनीष ने कहा, “ये लोग नहीं झूकेंगे, क्योंकि इन्होंने झुकना सीखा ही नहीं है।” उन्होंने यह भी कहा कि वे तेजस्वी यादव से मिलने को भी तैयार हैं।
बिहारियों पर हिंसा मामले को लेकर विवादों में आ गये थे
कुछ दिन पहले तमिलनाडु में बिहारियों पर कथित रूप से हमला होने और उनके खिलाफ हिंसा होने का वीडियो जारी करने को लेकर वह विवादों में आ गये थे। तमिलनाडु पुलिस ने उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए एनएसए के तहत कार्रवाई की थी। उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था। वे पूरे नौ महीने जेल में थे।
मनीष कश्यप का कहना है कि वह किसी भी दल या गठबंधन से चुनाव मैदान में उतर सकते हैं। हालांकि अभी तक किसी भी दल या गठबंधन ने उन्हें टिकट देने का ऐलान नहीं किया है। मनीष को उम्मीद है कि जेल से आने के बाद जिस तरह से जनता का उन्हें समर्थन मिल रहा है, उससे यह तय है कि वह चुनाव में जीत हासिल करेंगे।
लोकसभा चुनाव की तिथियां शनिवार 16 मार्च 2024 को घोषित की जाएंगी। सभी दलों ने अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान भी करना शुरू कर दिया है। चुनाव की तिथियों के ऐलान के साथ ही आदर्श आचार संहिता भी लागू हो जाएगा।