तेजस्वी यादव के बिहार के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद युवा की उनसे उम्मीदें बढ़ गई हैं। साल 2020 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने युवाओं से 10 लाख नौकरियों का वादा किया था, जिसके बाद वो जीत के काफी करीब पहुंच गए थे। हालांकि, वो सीएम नहीं बने सके। अब फिर से राज्य की सत्ता में आने के बाद युवाओं की उनसे आस बंध गई है।

ट्विटर पर युवाओं ने तेजस्वी यादव को टैग करते हुए अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं और जल्द ही नौकरी मिलने की गुहार लगा रहे हैं। आर गौरव नाम के एक ट्विटर यूजर ने कहा, भैया हमारी गर्लफ्रेंड छोड़कर भाग गई थी, लेकिन जब से आप सत्ता में आए हैं एसटीईटी मेरिट लिस्ट में चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति जल्द होने का भरोसा दिया है। तब से वह पगली फोन करके पूछ रही है, नियुक्ति पत्र कब मिलेगा, भैया थोड़ा जल्दी कीजिए ताकि हम लोग इसी साल घर बसा लें।

इस पर एक ट्विटर यूजर साहिल स्वराज ने कहा, “भरोसा रखिए तेजू भैया पर… घर बस जाएगा इस बार।” एक और यूजर रईस अहमद अंसारी ने कहा, “आदरणीय तेजस्वी यादव जी युवा की आप धड़कन हैं युवा के दर्द समझ सकते हैं, एसटीईटी मेरिट में चयनित अभ्यर्थियों को जल्द से जल्द न्याय दिला दीजिए।”

ओम प्रताप सिंह नाम के एक और यूजर ने कहा, “जिस ओर जवानी चलती है, उस ओर जमाना चलता है और जवानी आपकी तरफ तेजस्वी यादव
एक उम्मीद लेकर चल पड़ी है उनके दर्द को सुनिए, उनके साथ न्याय कीजिए, मेरिट को चुनिए। आप संवैधानिक व्यवस्था में भले उपमुख्यमंत्री हैं, लेकिन युवाओं के मुख्यमंत्री आप ही हो।”

सुजीत कुमार नाम के एक और यूजर ने राज्य सरकार से एसटीईटी अभ्मयर्थियों की नियुक्ति सुनिश्चित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि 30 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों की नियुक्ति सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “बिहार मांगे मैरिट शिक्षक। शिक्षकों की नियुक्ति में डिग्री लाओ नौकरी पाओ नहीं चलेगा । STET 19 प्रतियोगिता परीक्षा के अंको पर बहाली करे। Stet 19 के विज्ञापन के अनुसार मेरिट लिस्ट में चयनित 30675 अभ्यर्थियों की नियुक्ति सुनिश्चित करनी होगा।”