केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को एक फ्लाइट में दो युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध झेलना पड़ा। दरअसल सोशल मीडिया पर युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक केएस सबरीनाथन ने एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि फ्लाइट में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद एक व्यक्ति ने उन्हें धक्का मार दिया।

दरअसल सोमवार को सीएम विजयन फ्लाइट से कन्नूर से तिरुवनंतपुरम जा रहे थे। आरोप के मुताबिक इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा फ्लाइट में इस्तीफा मांगे जाने पर सीएम के साथ मौजूद माकपा के वरिष्ठ नेता और एलडीएफ के संयोजक ईपी जयराजन ने उन्हें धक्का दे दिया।

एक फेसबुक पोस्ट में जहां सबरीनाथन ने आरोप लगाया कि माकपा नेता ने उन्हें धक्का देकर गिराया वहीं माकपा के एक नेता ने भी कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि फ्लाइट के अंदर युवा कांग्रेस कार्यकर्ता ने सीएम विजयन पर अटैक करने की कोशिश की।

क्यों करना पड़ रहा है विरोध का सामना: दरअसल सोना तस्करी मामले को लेकर सीएम पिनाराई विजयन घिरते नजर आ रहे हैं। इस मामले में मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश ने मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और उनके परिवार पर कैश लेने का आरोप लगाया। जिसके बाद से कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं सीएम विजयन का विरोध कर रहे हैं।

नारेबाजी भी हुई: सोना तस्करी मामले में विपक्षी दल एकजुट होकर पिनाराई पर इस्तीफा देने का दबाव बना रहे हैं। ऐसे में सोमवार को भी एक फ्लाइट में केरल के सीएम को विरोध झेलना पड़ा। इस्तीफे की मांग के साथ युवा कांग्रेस के दो कार्यकर्ताओं ने कथित रूप से नारेबाजी की।

गौरतलब है कि सोने की तस्करी की मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश ने पिछले सप्ताह इस बात का खुलासा किया था कि केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, उनकी पत्नी और उनकी बेटी की मुद्रा की सोने की तस्करी में अहम भूमिका थी। वहीं बढ़ते विरोध के चलते राज्य सरकार ने लोगों को सीएम विजयन की अध्यक्षता में किसी भी समारोह में काले रंग की पोशाक या मास्क पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया है।