दिल्ली के बलजीत नगर इलाके में दो गुटों के बीच हुए विवाद में एक युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया था, जिसकी शनिवार (15 अक्टूबर, 2022) को मौत हो गई। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा था, लेकिन कल रात उसने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि युवक को बहुत बुरी तरह से पीटा गया था। पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
वहीं, इस घटना के बाद लोग गुस्से में है। इस बीच इलाके में आरएएफ की तैनाती की गई है। मृतक की पहचान नीतीश के रूप में हुई है। नीतीश को बहुत बेरहमी से पीटा गया था, जिसके बाद उसको अस्पताल ले जाया गया और यहां उसने दम तोड़ दिया। नीतीश पर हमला करने वालों की पहचान उफीजा, अदनान और अब्बास के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
12 अक्टूबर को हुआ था विवाद
यह मामला बुधवार (12 अक्टूबर, 2022) की रात का है। नीतीश ने अपने दो दोस्तों आलोक और मोंटी के साथ बाइक पर जा रहे एक शख्स को अचानक रोक लिया और फिर उसको पीटने लगे। इसी बीच दूसरे समूह के लड़के भी वहां आ गए और मारपीट शुरू हो गई। दूसरे गुट ने नीतीश और उसके दोस्तों को बेरहमी से पीटा। लड़ाई के दौरान नीतीश और आलोक घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां नीतीश ने दम तोड़ दिया।
नीतीश का रहा है आपराधिक रिकॉर्ड
बताया जा रहा है कि नीतीश और आलोक दोनों का पिछला आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। मध्य दिल्ली की पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) श्वेता चौहान ने कहा, “नीतीश को गंभीर चोटें आईं थीं जिस वजह से कल रात उसकी मौत हो गई और हत्या का मामला दर्ज किया गया है। तीनों आरोपियों की पहचान कर ली गई है। वे दूसरे समुदाय से हैं। हालांकि, इसमें कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है।”
इलाके में तैनात की गई आरएएफ
इस घटना के बाद इलाके में आरएएफ तैनात कर दी गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार रात को दोनों गुटों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसमें नीतीश बुरी तरह जख्मी हो गया और उसने शनिवार को दम तोड़ दिया।
