उत्तर प्रदेश के नोएडा के एक कारोबारी को अबू धाबी में गलत पहचान के कारण हिरासत में लेने के बाद देश भर में हड़कंप मच गया था। हालांकि, अब कारोबारी प्रवीण रविवार को देश वापस लौट आए हैं। कारोबारी प्रवीण कुमार अपनी पत्नी के साथ छुट्टियां मनाने विदेश गए थे लेकिन अबू धाबी पुलिस ने गलतफहमी के कारण हिरासत में ले लिया था। पुलिस किसी मामले में प्रवीण जैसे ही दिखने वाले किसी अपराधी की तलाश कर रही थी।
अबू धाबी में हिरासत में लिया गया था नोएडा कारोबारी
प्रवीण कुमार रविवार को तड़के अबू धाबी से भारत आए, जिसके बाद उनके परिजनों और साथियों ने हवाई अड्डे पर माला पहनाकर स्वागत किया। प्रवीण कुमार ने एएनआई को बताया कि हवाई अड्डे पर सीआईडी ने मुझे पहली बार हिरासत में लिया और फिर पूछताछ कर जाने दिया, लेकिन थोड़ी ही देर बाद उन्होंने मुझे दूसरी बार हिरासत में लिया, जब मैं वहां से निकलने के लिए आगे बढ़ रहा था।
कारोबारी ने बयां की आपबीती
प्रवीण कुमार ने आपबीती बयां करते हुए कहा कि उन्होंने मुझे रात भर हिरासत में रखकर यह कबूल करने के लिए मजबूर किया कि “मैं कोई और हूं।” शायद उनके मन में मुझे लेकर कोई गलतफहमी थी। इसके बाद मुझे सुबह होने पर एक होल्डिंग सेल में डाल दिया और दूसरे शहर ले जाकर फिर से पूछताछ की। प्रवीण ने कहा कि हिरासत के दौरान उनपर कबूलनामे के लिए भी दबाव बनाया गया। दरअसल, अबू धाबी पुलिस को किसी वांछित अपराधी की तलाश थी, जिसका चेहरा मुझ से मेल खाता था।
जिला प्रशासन ने विदेश मंत्रालय से साधा था संपर्क
इस मामले में गौतम बौद्ध नगर के डीएम सुहास. एल यतिराज ने एएनआई को बताया कि गौतम बुद्ध नगर जिले के हबीबपुर के कारोबारी प्रवीण कुमार को अबू धाबी पुलिस ने हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया था। कारोबारी के परिवार ने उसे रिहा कराने के लिए आवेदन दिया था, जिसके बाद इस मामले को विदेश मंत्रालय, भारतीय दूतावास और राज्य के गृह मंत्रालय तक पहुंचाया गया था।
छुट्टियां मनाने स्विट्जरलैंड गए थे प्रवीण
गौरतलब है कि स्थानीय पुलिस ने भी इस मामले की जांच की थी। जिसके बाद, प्रवीण कुमार को शनिवार को रिहा कर दिया गया और वह रविवार को भारत पहुंचे थे। प्रवीण पत्नी के साथ स्विट्जरलैंड छुट्टियां मनाने गए थे और लौटते समय अबू धाबी में पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था।