गुजरात के राजकोट जिले के विंछिया गांव में एक व्यक्ति और उसकी पत्नी ने अपने खेत में गिलोटिन जैसी डिवाइस का इस्तेमाल कर सिर काटकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। हेमूभाई मकवाना (38) और उनकी पत्नी हंसाबेन (35) के रूप में पहचाने जाने वाले दंपति ने कथित तौर पर घर पर डिवाइस बनाया था ताकि वे सुसाइड कर सकें। दोनों ने आत्महत्या की ऐसी प्लानिंग की थी कि जैसे ही गिलोटिन डिवाइस से उनका सिर अलग हुआ, शरीर आग में जा गिरा।
पुलिस के मुताबिक वह दो साल से हर दिन झोपड़ी में पूजा-अर्चना कर रहे थे। उन्होने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें बच्चों की हिफाजत को लेकर बात लिखी गयी है।
खुद को खत्म करने की इतनी खतरनाक योजना..
पुलिस के मुताबिक दोनों पति पत्नी ने खुद को खत्म करने की इतनी खतरनाक योजना बनाई थी कि पढ़ने वाला भी सिहर जाए। क्या आपने कभी गिलोटिन डिवाइस का नाम सुना है? यह एक ऐसी मशीन है जिसका मतलब ही सिर काटकर मौत देने से जुड़ा है। कहा जाता है कि इसका उपयोग पुराने दौर में सजा देने के लिए भी किया जाता था।
पुलिस के मुताबिक दंपति ने रस्सी से बंधे गिलोटिन मशीन के नीचे अपना सिर रखने से पहले एक आग तैयार की थी। जैसे ही उन्होंने रस्सी को छोड़ा एक लोहे का ब्लेड उन पर गिर गया जिससे उनके सिर अलग हो गए और आग में जा गिरे।
सुसाइड नोट भी मिला
कथित तौर पर दंपति द्वारा लिखित एक सुसाइड नोट मौके से बरामद किया गया है जिसमें उन्होंने अपने रिश्तेदारों से अपने माता-पिता और बच्चों की देखभाल करने का आग्रह किया है। दंपति के दो बच्चे, माता-पिता और आसपास रहने वाले अन्य रिश्तेदार हैं। दंपति के परिवार के सदस्यों ने खुलासा किया कि दोनों पिछले साल से हर दिन झोपड़ी में पूजा-अर्चना कर रहे थे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है।