बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। पिछड़े और छोटे शहरों में आम तौर पर शराब के नशे में ही अपराध किए जाते हैं। हालांकि तमाम कोशिशों के बाद भी अपराध पर लगाम नहीं कसी जा पा रही है। वहां आए दिन कोई न कोई घटना हो रही है। कहीं बदमाश दिनदहाड़े फायरिंग करके दहशत पैदा कर रहे हैं तो कहीं बाइक चोरी की घटना हो रही है। इससे लोगों में काफी आक्रोश है।
राज्य के वैशाली जिले के महुआ के छतवारा में रविवार की देर रात एक युवक को ग्रामीणों ने बाइक चोर समझ पकड़ लिया। लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि आरोपी युवक बार-बार खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि वह बाइक चोर नहीं है, दारू पीए हुए था।
वह लगातार कसम खाते हुए कह रहा था कि दारू पीया हुआ है, लेकिन बाइक चोरी नहीं की है और न ही वह बाइक चोर है। राज्य में शराबबंदी कानून लागू है। कानूनन दारू पीना भी अपराध है। पुलिस के सामने वह एक ही बात बार-बार रट रहा था, “सर हम गाड़ी चोरी नहीं कर रहे थे, दारू पीए हुए हैं। विश्वास कीजिए सर हम दारू पीए हुए हैं, विश्वास कीजिए, सर हम गाड़ी नहीं चोरी करते हैं, हम दारू पीए हैं। विश्वास कीजिए।” फिलहाल पुलिस ने उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
उधर, राज्य के अररिया जिले में मंगलवार को भैंस चोरी कर भार रहे एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। उसके बाद उसकी जमकर पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। घटना फारबिसगंज के गोपालपुर मझुआ के यादव टोली की है।
देर रात गांव के रतन यादव और शाहिल के घर से भैंस की चोरी कर चोर भागने लगे तो ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ गया। उन्होंने दौड़ाकर उसको पकड़ लिया और उसकी जबरदस्त पिटाई कर दी। तब तक मवेशी मालिक ने पुलिस को सूचना दे दी थी। पुलिस मौके पर पहुंची और चोर को अपने कब्जे में लेकर फारबिसगंज थाना ले कर चली गई।
घर वालों के मुताबिक रात के समय बदमाश एक भैंस को खोल कर निकाल लिए। दूसरी को खोलने की कोशिश कर रहे तो आवाज से लोग जग गए और हल्ला मचा दिया। इसके बाद उसे पकड़ा जा सका।