उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी प्रमुख संजय निषाद ने विवादित बयान दिया है। संजय निषाद अपनी पार्टी की जनाधिकार यात्रा लेकर सुलतानपुर पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने पुलिस को लेकर विवादित बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि मैं ऐसे नहीं यहां पर पहुंचा हूं, बल्कि 7 दरोगा का हाथ-पैर तुड़वाकर, उनको गड्ढे में फेंकवाकर यहां तक पहुंचा हूं।
7 दरोगा का हाथ-पैर तुड़वाकर, यहां पहुंचा हूं- संजय निषाद
संजय निषाद ने कहा कि अगर किसी निषाद समाज के व्यक्ति को फर्जी केस में फंसाया जाएगा, तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे समुदाय के कई लोगों को फर्जी केस में फंसाया गया है। संजय निषाद ने पुलिस से कहा कि हमारे लड़कों के ऊपर से सारे फर्जी मामले हटाओ, नहीं तो आंदोलन होगा और दरोगा सस्पेंड हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सीएम तक से शिकायत कर दूंगा, मैं ऐसे ही यहां नहीं पहुंचा हूं। बल्कि 7 दरोगा का हाथ-पैर तुड़वाकर, यहां पहुंचा हूं।
संजय निषाद ने कहा कि अगर हमारे समाज के व्यक्ति को फंसाया गया, तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि दरोगा ज्यादा ड्रामा करोगे तो जेल जाओगे और बेल भी नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो दरोगा के खिलाफ और कड़ी कार्रवाई करेंगे। संजय निषाद ने यह बयान सुल्तानपुर के चांदा इलाके के मदारडीह गांव में दिया।
होली के दिन सुल्तानपुर में घटी थी घटना
बता दें कि 14 मार्च को होली के दिन सुल्तानपुर में ही एक घटना घटी थी। यहां पर रंग खेलने के दौरान एक दलित और निषाद परिवार के बीच विवाद हो गया था। इस दौरान दोनों परिवारों के बीच मारपीट भी हुई और दलित परिवार के कहने पर शाहपुर ग्राम प्रधान समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
इसमें से प्रधान समेत चार लोगों को जेल भी भेज दिया गया। निषाद परिवार ने इसकी शिकायत संजय निषाद से की तो उन्होंने सीओ और अन्य अधिकारियों को निर्देश दिया। संजय निषाद का कहना है कि जिन्हें गिरफ्तार किया गया है, वह निर्दोष हैं और उन्हें छोड़ दिया जाए, नहीं तो उन पर एक्शन होगा।