MahaKumbh 2025: प्रयागराज की संगम नगरी में 45 दिनों तक चलने वाले महाकुंभ मेले का समापन हो गया है। मेला क्षेत्र से श्रद्धालुओं के साथ अधिकारी और कर्मचारी भी अपने-अपने गंतव्य की तरफ रवाना हो रहे हैं। जो लोग महाकुंभ नहीं जा पाए हैं उनके लिए योगी सरकार ने एक बहुत बड़ी पहले की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश के सभी 75 जिलों में संगम का पवित्र जल भेजा जाएगा।
महाकुंभ नगर के चीफ ऑफिसर प्रमोद शर्मा ने समाचार न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के हेड क्वार्टर्स में त्रिवेणी संगम का पवित्र जल पहुंचाने का निर्देश दिया गया है। जो लोग यहां आने से वंचित रह गए हैं, उनके पास भी यह जल पहुंचे। भले ही एक बूंद मिले लेकिन अमृत की बूंद मिलनी चाहिए। मुख्यमंत्री चाहते थे कि सभी लोग इस पुण्य के भागीदार बनकर कुंभ के अंदर पूर्ण आहुति दें। उसी की दिशा में एक यह कदम है जो बढ़ाया जा रहा है।’
फायर ब्रिगेड की गाड़ियां अपने-अपने शहर में जाएंगी
प्रयागराज में फायर एंड इमरजेंसी सर्विस डिपार्टमेंट की तरफ से तैनात की गईं फायर ब्रिगेड की गाड़ियां महाकुंभ के समाप्त होने के बाद जिन-जिन डिस्ट्रिक्ट से आई हैं। वहीं पर वापस जाएंगी। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां अपने-अपने शहरों में महाकुंभ का जल वितरित करेंगी। महाकुंभ से ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां गंगाजल को भरकर लेकर जाएंगी। जो लोग संगम में डुबकी नहीं लगा पाए, वह फायर एंड सर्विस डिपार्टमेंट से जल ले सकेंगे।
45 दिन तक चले महाकुंभ के बाद उखड़ने लगे टैंट
योगी ने सुरक्षाबलों की तारीफ की
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ को दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन बताया और इसमें शामिल सुरक्षाबलों, पुलिसवालों और सरकारी तंत्र की कड़ी मेहनत की तारीफ की। इसी कड़ी में उन्होंने संगम जल वितरण अभियान को उत्तर प्रदेश के हर एक जिले तक पहुंचाने की पहल की है, ताकि लोगों की भावनाओं का सम्मान किया जा सके। इस योजना के तहत जल केवल वितरण तक ही सिमट कर नहीं रह जाएगा, बल्कि यह आस्था का एक प्रतीक बनकर हर एक डिस्ट्रिक्ट तक पहुंचेगा। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने भी महाकुंभ के सफल आयोजन की सराहना की और यूपी सरकार की तारीफ की। पीएम मोदी ने महाकुंभ के समापन पर क्यों बोला Sorry