उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से बुलडोजर चल गया है और इस बार बुलडोजर के निशाने पर मोस्ट वांटेड बदन सिंह बद्दो की अवैध संपत्ति थी। पुलिस हिरासत से फरार हुए बद्दो व उसके सहयोगियों के अवैध अतिक्रमणों पर मेरठ पुलिस ने कार्रवाई की है। इसमें बदन सिंह बद्दो और उसके साथियों ने पार्क की जमीन पर अवैध मार्केट व फैक्ट्रियां बनाई थी।
मंगलवार की सुबह मेरठ पुलिस और मेरठ विकास प्राधिकरण के अधिकारी थाना टीपी नगर के इलाके में पहुंचे। यहां जगन्नाथ पुरी इलाके में कुख्यात अपराधी व ढाई लाख के इनामी बदन सिंह बद्दो ने पार्क की जमीन को कब्जे में ले लिया था। इसमें उसके कुछ साथियों ने अवैध अतिक्रमण किया था। पुलिस के मुताबिक यह पार्क की जमीन थी और अभी भी पार्क के लिए ही है।
पुलिस के अनुसार, पार्क की जमीन पर भू-माफियाओं ने कब्ज़ा कर बिल्डिंग बनाई हुई थी। यह कब्जा शहर के सबसे बड़े भू-माफिया बदन सिंह बद्दो और उनके सहयोगियों ने किया था, जिसे छुड़ा लिया गया है। साथ ही रेनू गुप्ता के नाम से भी एक बिल्डिंग इस जमीन पर बनाई गई थी। जिसमें मेरठ विकास प्राधिकरण ने कानूनन प्रक्रिया के तहत ध्वस्तीकरण का आदेश दिया था।
मेरठ पुलिस के मुताबिक, पार्क की जमीन पर बनी अवैध संपत्ति के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी है। इससे पहले भी मेरठ पुलिस और विकास प्राधिकरण ने संयुक्त अभियान में पुलिस हिरासत से फरार हुए ढाई लाख के इनामी माफिया बदन सिंह बद्दो की करोड़ों रुपए की कोठी का भी ध्वस्तीकरण किया था।
गौरतलब है कि मेरठ जोन का कुख्यात अपराधी बदन सिंह बद्दो मार्च 2019 से फरार चल रहा है। बदन सिंह बद्दो को गाजियाबाद की कोर्ट में पेशी के बाद वापस जेल लाया जा रहा था तभी फिल्मी अंदाज में वह पुलिसकर्मियों को शराब पिलाकर गाड़ी से फरार हो गया था। इस मामले में 6 पुलिसकर्मी समेत करीब डेढ़ दर्जन लोग जेल भेजे गए थे। बदन सिंह बद्दो पर करीब 40 आपराधिक मामले दर्ज हैं।