उत्तर प्रदेश के गन्ना मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण सिंह ने देश के सभी लोगों को गन्ना चूसने की सलाह दी। पत्रकारों से बातचीत के दौरान मंत्रालय के दिशानिर्देश और कामकाज के बारे में बात करते हुए लक्ष्मी नारायण सिंह ने ये अजीबोगरीब सलाह दी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को सुबह गन्ना चूसना चाहिए स्वस्थ रहेगा।
बुधवार (20 अप्रैल 2022) को कृषि और गन्ना विभाग से संबंधित प्रेजेंटेशन में चौधरी लक्ष्मी नारायण ने सभी विभागों के मंत्रियों और अधिकारियों को बेहतर काम करने और कामकाज पर ध्यान देने को कहा ताकि उत्तर प्रदेश आगे बढ़ सके। हालांकि, पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने सभी को गन्ना चूसने की सलाह क्यों दी ये बात वहां मौजूद लोगों की समझ से परे रही।
जाट थे हनुमान जी- यूपी के गन्ना मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण सिंह इससे पहले भी अपने अजीबोगरीब बयानों की वजह से चर्चा में रहे हैं। हाल ही में उन्होंने भगवान हनुमान की जाति बताते हुए उन्हें जाट कहा था। कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण सिंह ने यूपी विधानसभा में कहा कि “हनुमान जी तो जाट थे। हम सब उनकी संतान हैं और हुनमान जी से बड़ा कौन है।”
अपने इस बयान पर मीडिया से बातचीत करते हुए चौधरी लक्ष्मी नारायण सिंह ने कहा, “मैंने विधानसभा में बयान दिया था कि हनुमान तो जाट थे, हनुमान जी के बारे में क्या बात करेंगे, हम सब हनुमान जी संतान हैं और उनका खून हमारी रगों में दौड़ रहा है। हनुमान जी बल, बुद्धि, विद्या देने वाले और कष्ट को हरने वाले हैं। लक्ष्मी नारायण सिंह ने कहा कि हनुमान जी से बड़ा कौन है पूरी दुनिया में और वो हर इंसान में निवास करते हैं। उनसे बड़ा कौन हो सकता है?” उन्होंने कहा कि न मैं नमाज पढ़ता हूं, न नमाज के बारे में कुछ जानता हूं।
योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण सिंह की पहचान उत्तर प्रदेश के बड़े जाट नेताओं में होती है। वे मथुरा की छाता विधानसभा से विधायक हैं। मार्च में हुए योगी सरकार 2.0 के शपथ ग्रहण समारोह में छठी बार कैबिनेट मंत्री बने। इससे पहले 2017 में योगी सरकार में उन्हें पशुपालन एवं दुग्ध विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। चौधरी लक्ष्मी नारायण को पहली बार 1996 में उद्यान मंत्री बनाया गया था। जिसके बाद वो लगातार दो बार कारागार मंत्री रहे।
