Keshav Prasad Maurya on Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर 5 दिसंबर को उपचुनाव हुए। इसके नतीजे आठ दिसंबर को आएंगे। मतदान के चलते सपा प्रमुख अखिलेश यादव यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन शामिल नहीं हो सके। वहीं दूसरे दिन भी गैर हाजिर होने पर योगी सरकार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि क्या अखिलेश ईवीएम की पहरेदारी कर रहे हैं क्या?

UP Assembly Winter Session- क्या केशव प्रसाद मौर्य ने:

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विधानसभा सत्र में अखिलेश यादव के उपस्थित न रहने को लेकर मीडिया से बात करते हुए कहा, “अखिलेश यादव नेता प्रतिपक्ष हैं, इस नाते सदन में उन्हें अपनी उपस्थिति दर्ज करानी चाहिए।” डिप्टी सीएम ने कहा कि पांच दिसंबर को सदन में न रहने को लेकर वो कह सकते हैं कि मुलायम सिंह जी के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मतदान करना था, इसलिए नहीं आ पाए, लेकिन अगर वो आज(6 दिसंबर) भी वो शामिल नहीं होते हैं, तो नेता प्रतिपक्ष की गरिमा के खिलाफ है, उन्हें रहना चाहिए।

वहीं ईवीएम में गड़बड़ के आरोपों पर केशव प्रसाद मौर्य से सवाल हुआ तो उन्होंने कहा, “तो वो(अखिलेश यादव) वहां(Mainpuri) पहरेदारी कर रहे हैं क्या? बता दें कि मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव 5 दिसंबर को हुआ और इसके नतीजे आठ दिसंबर को आएंगे। इस सीट पर सपा अपनी जीत की दावेदारी कर रही है।

Mainpuri Bypoll: वोटिंग के दिन डिंपल यादव ने लगाया था आरोप:

मतदान के दिन(5 दिसंबर) मैनपुरी से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने एक ट्वीट में आरोप लगाया था कि भाजपा नेता लोगों को शराब व पैसे बांट रहे हैं। उन्होंने ट्वीट में लिखा, “होटल पाम, स्टेशन रोड, मैनपुरी में सैकड़ों की संख्या में भाजपा नेता, कार्यकर्ता इकट्ठे होकर निरंतर शराब और पैसा बंटवा रहे हैं। मामले का संज्ञान ले चुनाव आयोग।”

उन्होंने कहा कि डीएम मैनपुरी (Mainpuri DM) चुनाव में हो रही धांधली की शिकायत को लेकर सपा कार्यकर्ताओं के फोन को नहीं रिसीव कर रहे। संज्ञान ले चुनाव आयुक्त।

BJP ने किया आरोपों को खारिज:

वहीं सपा की तरफ से धांधली के आरोपों को खारिज करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस तरह का बयान सपा हार के डर से दे रही है। सपा उपचुनाव वाली तीनों सीटों पर गुंडागर्दी और प्रशासन के दुरूपयोग का दुष्प्रचार कर रही है।