Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में हुआ मंगेश यादव एनकाउंटर सियासी मुद्दा बनता जा रहा है क्योंकि सीएम योगी ने मंगेश यादव मुठभेड़ कांड को लेकर समाजवादी पार्टी और पूर्व सीएम अखिलेश यादव को निशाने पर लिया। सीएम योगी ने कहा कि अगर डकैत दुकान पर दुकान पर मौजूद ग्राहकों को ही गोली मार देते तो क्या होता? सीएम योगी ने अखिलेश यादव के रवैया को लेकर कहां थी ऐसा लग रहा है जैसे इनकी दुखती रग पर पुलिस ने उंगली रख दी है।
दरअसल, उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने सवाल उठाया कि जो लोग डकैती के एनकाउंटर पर सवाल उठा रहे हैं, अगर वही डकैत दुकान में मौजूद कस्टमर को एक तरफ करके गोली मार देते तो समाजवादी पार्टी क्या उन सभी की जान वापस कर पाती? मुख्यमंत्री ने कहा कि जब उनके माफिया शागिर्द को किसी डकैत को गोली मारी जाती है तो यह चिल्लाने लगते हैं।
‘क्या सपा वापस कर देती जान’
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुल्तानपुर एनकाउंटर पर कहा कि डकैत किसी भी जाति का हो सकता है, दलित भी हो सकता था किसी भी जाति का हो सकता था। ज्वेलरी शॉप में हुई वारदात को लेकर सीएम योगी ने कहा कि किसी को बेटी की शादी करनी होती है, तो किसी को विदाई में जेवर देना होता है, इसलिए लोग ज्वेलरी शोरूम में जाते हैं।
कौन हैं TMC सांसद जवाहर सरकार? कोलकाता रेप केस के विरोध में दिया इस्तीफा, पार्टी ने दिया ये रिएक्शन
उन्होंने कहा कि शोरूम में अगर ग्राहक और व्यापारी के साथ लूट हो तो डकैत व्यापारी या ग्राहक की हत्या करके करोड़ों रुपए या ज्वेलरी लेकर भाग जाते और पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाता।
योगी बोले – सपा का मौका दिया तो लूटपाट शुरू होगी
योगी आदित्यनाथ ने आक्रामक अंदाज में कहा कि अगर पुलिस फिर उन डकैतों को ना पकड़ पाती तो सपा को ही दिक्कत होती और यही लोग बोलते कि प्रदेश में अराजकता हो गई है। अब अगर पुलिस ने पकड़ लिया और कार्रवाई कर दी तो सपा को दिक्कत होती है। सीएम योगी ने पूछा कि मुठभेड़ में अगर डकैत मर जा रहा है तो सपा को बुरा क्यों लग रहा है।
वहीं माफियाओं पर कार्रवाई को लेकर सीएम योगी ने कहा कि इनको नहीं पता था जनता अंगड़ाई लेगी, यह गुंडे और माफिया एक-एक करके यमलोक की यात्रा के लिए प्रस्थान कर जाएंगे और जनता-जनार्दन के साथ अन्याय का हिसाब चुकता होगा।
सीएम योगी ने अखिलेश यादव की पार्टी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के लोगों को अवसर मिलेगा तो फिर डकैती, लूटपाट शुरू हो जाएगी। उन्होंने पर्व और त्योहारों में विघ्न-बाधा शुरू हो जाएगी और समाज में दहशत का माहौल होगा।