उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संत कबीर नगर में बुधवार को (6 मार्च) बीजेपी के 2 नेताओं के बीच हुई झड़प पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि पार्टी में किसी भी तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बता दें कि यह घटना संत कबीर नगर में जिला कलेक्ट्रेट की बैठक के दौरान बीजेपी के जिला प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन के सामने हुई। इस पर सीएम योगी ने कहा, ‘‘बीजेपी एक अनुशासित पार्टी है। हम पार्टी के अंदर किसी भी तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस घटना में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’’

यह था मामलाः बता दें कि एक सड़क की शिलान्यास पट्टिका पर नाम न होने को लेकर संत कबीर नगर से बीजेपी सांसद शरद त्रिपाठी और मेहदावल से विधायक राकेश बघेल के बीच कहासुनी हो गई थी। झगड़ा बढ़ने सांसद त्रिपाठी ने विधायक को जूते से पीटना शुरू कर दिया था।

सीएम योगी बोले- लोकसभा में जीतेगी बीजेपी : विवाद से इतर सीएम योगी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी बेहतरीन प्रदर्शन करेगी और इस बार उत्तर प्रदेश में अमेठी व आजमगढ़ समेत 74 सीटों पर जीत का परचम लहराएगी। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी पहले के मुकाबले ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगी। पिछले 23 महीने के कार्यकाल के दौरान हमारी सरकार ने यूपी में कानून-व्यवस्था को बेहतर किया है। कुंभ और प्रवासी भारतीय दिवस का सफल आयोजन किया है। साथ ही, यूपी की प्रशासन व्यवस्था में भी सुधार लाए हैं।

शहीदों को लेकर नहीं होनी चाहिए राजनीतिः योगी ने 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर कहा कि हमें इस तरह के गंभीर मुद्दों पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। सीएम बोले- इसी सिलसिले में हमारी सरकार ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों को नौकरी देने का वादा किया है।