उत्‍तर प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के बीच शुरू हुई पोस्‍टरवॉर खत्‍म होने का नाम नहीं ले रहा है। बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने राहुल गांधी के सिंघम अवतार वाले पोस्टर के जवाब में बीजेपी के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ का पोस्टर लगाया है। इसमें वह शेर की सवारी कर रहे हैं, जबकि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सहित अन्य पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को गधे पर बैठा दिखाया गया है।

पोस्टर पर लिखा-अबकी बार योगी सरकार
रविवार को बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बैंक रोड से शास्त्री चौक तक जुलूस निकाला और जगह-जगह इन पोस्टरों को चस्पा कर दिया। पोस्टर के ऊपर ‘संकल्प 2017’ और ‘अबकी बार योगी सरकार’ लिखा हुआ है। पोस्टर के बाईं ओर ऊपर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्य की फोटो है, जिसके नीचे बसपा सुप्रीमो मायावती को गधे पर सवार दिखाया गया है। मायावती की फोटो के साथ ताज कॉरिडोर मामले का स्लोगन देकर उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं। पोस्टर में प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी नहीं छोड़ा गया है। उन्‍हें भी गधे पर बैठा दिखाया गया है। अखिलेश यादव की फोटो के साथ ‘मुल्ला भ्रष्टाचारी’ लिखा गया है।

Read Also:ई-बोट्स देकर मोदी ने मल्‍लाहों से पूछा, कमाए पैसों का क्‍या करोगे, जवाब मिला-पीएंगे

पोस्‍टर में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को देश को बांटने वाला और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी को मुसलमानों को गुमराह करने वाला बताया गया है। बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य इरफान अहमद ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी का बोलबाला है। सांसद महंत योगी आदित्यनाथ बीजेपी का ऐसा चेहरा हैं, जो उत्तर प्रदेश को विकास के पथ पर ले जाने में सक्षम हैं। यही वजह है कि महंत योगी आदित्यनाथ को 2017 के चुनाव प्रदेश का मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करने के लिए जूलूस निकाला गया है।

Read Also:गुजरात: नगर निगम अधिकारियों को फरमान- स्‍मार्ट सिटी लोगो वाली टीशर्ट पहनें नहीं तो भरना होगा जुर्माना

17 अप्रैल 2016 को इलाहाबाद में एक पोस्टर में यूपी बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद को महाभारत के अर्जुन के तौर पर पेश किया गया था। इसमें वह रथ पर सवार थे और अर्जुन की तरह योद्धा की भूमिका में दिख रहे थे। इसके एक दिन पहले 16 अप्रैल को केशव प्रसाद मौर्या पहली बार वाराणसी पहुंचे थे। तब उन्‍हें भगवान कृष्ण के रूप में पेश किया गया था।