UP ByPoll: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में एक सीट प्रयागराज के फूलपुर की भी है। यहां आज सीएम योगी ने एक बड़ी जनसभा की और जनता से वोटों की अपील की। यहां सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी को निशाने पर लिया और कानून व्यवस्था की हालत याद दिलाई। सीएम योगी की रैली में मंच पर उमेश पाल की पत्नी जया पाल भी मंच पर मौजूद रहीं थी।
सीएम योगी ने जया पाल की ओर इशारा करते हुए कहा कि याद करिए कि जया पाल और पूजा पाल के साथ क्या हुआ था। किस तरह का अत्याचार हुआ था? कोई पूछने वाला था क्या? सीएम योगी ने कहा कि सपा से जुड़े दुर्दांत माफिया निर्दोष लोगों की हत्या कर संपत्ति पर कब्जा करते थे और व्यापारियों का अपरहरण तक कर लेते थे।
सीएम योगी बोले – यूपी में सब चंगा
सीएम योगी ने कहा कि एक वक्त था कि जब बेटियों की सुरक्षा में सेंध लगाते थे और त्योहारों में बाधा डालते कर अस्थिरता पैदा करते थे लेकिन आज स्थिति बदल चुकी है। सीएम योगी ने कहा कि आज हम ये कह सकते हैं कि उत्तर प्रदेश में न कर्फ्यू और न दंगा… सब चंगा है।
जमानत जब्त कराना है जरूरी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीजेपी के लिए चुनाव सेवा का एक मिशन है जबकि सपा और बसपा के लिए चुनाव एक व्यवसाय है। अपने काले कारनामों को अंजाम देने, जनता का शोषण करने, कर्फ्यू और दंगा करने, लूट-घसोट और भ्रष्टाचार का सर्टिफिकेट है इनके लिए। इसलिए चुनाव में इन लोगों की जमानत जब्त कराना जरूरी है।
सपा के लिए क्यों टेंशन है उपचुनाव?
CM योगी का आरोप- सपा के गले का हार है माफिया
सीएम योगी ने कहा कि गुंडे, माफिया, अपराधी और अराजकतत्व सपा के गले की हार हैं। आपराधिक कृत्य से ही उनकी आजीविका चलती है। सीएम योगी ने कहा कि सुचिता पूर्ण परीक्षा सपा को राश नहीं आती है। कहा कि किसी भी युवा के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। आयोग और चयन बोर्ड इसके लिए कार्य कर रहा है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि पहले दिन ही कहा था कि यूपी को दंगा मुक्त बनाएंगे। माफिया से सख्ती से निपटेंगे। आपने देखा होगा कि सपा को इससे पीड़ा होती है। नकल माफिया को बचाने के लिए इन्होंने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया।
बता दें कि आज सीएम योगी उपचुनाव को लेकर चार सीटों पर चुनाव प्रचार करने वाले हैं। फूलपुर के बाद कानपुर की सीसामऊ सीट पर रोड शो करेंगे। फिर अलीगढ़ की खैर और गाजियाबाद में रोड शो करेंगे।