UP News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के समाजवादी पार्टी के एक विधायक नवाब इकबाल महमूद के बाग पर प्रशासन ने बुलडोजर एक्शन हुआ है। प्रशासन का आरोप है कि विधायक ने बाग में सरकारी जमीन अवैध रूप से कब्जा कर ली थी, जिसे अब मुक्त करा लिया गया। अधिकारियों ने कहा है कि इस दौरान सरकारी जमीन पर खड़ा एक कटहल का पेड़ भी कटा हुआ मिला।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, समाजवादी पार्टी के विधायक का यह मामला संभल के ही रायसत्ती थाना क्षेत्र के मंडलाई गांव का है। यहां पर विधायक नवाब इकबाल महमूद और उनके बेटों फैज इकबाल व सुहैल इकबाल के नाम पर लगभग 123 बीघा जमीन के बाग हैं। विधायकों को लेकर आरोप है कि इसी बाग में सरकारी जमीन भी शामिल है, जिसके बाद प्रशासन ने एक्शन लिया।
शनिवार को बुलडोजर एक्शन के लिए पहुंचा था प्रशासन
सरकारी जमीन को विधायक के कब्जे से मुक्त कराने के लिए शनिवार की सुबह एसडीएम विकास चंद्र, नायब तहसीलदार और राजस्व विभाग की टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची थी। टीम ने नलकूप विभाग और वन विभाग को भी बुलाया गया, जिससे किसी भी तरह की चूक नहीं हो… इसके बाद मौके पर बुलडोजर रुकवाया गया और विधायक की तरफ से किया गया अतिक्रमण हटवा दिया गया।
यह भी पढ़ेंः ‘परेशान करके रखा हुआ था…’, बीच बाजार में पत्नी की गोली मारकर की हत्या, तलाक को लेकर था विवाद, गिरफ्तार
राजस्व रिकॉर्ड के आधार पर हुआ एक्शन
सपा विधायक के बाग पर हुए बुलडोजर एक्शन को लेकर अधिकारियों ने बताया कि कार्रवाई पूरी तरह राजस्व रिकॉर्ड और सरकारी भूमि के पैमाने के आधार पर की गई। इसके चलते बाग की सीमाओं का मिलान कर कब्जाई गई जमीन को मुक्त करा लिया गया। अधिकारियों ने बताया है कि सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।
बुलडोजर एक्शन को लेकर समाजवादी पार्टी खेमे के नेताओं ने नाराजगी जताई। प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई सिर्फ सरकारी भूमि को मुक्त कराने के लिए है और आगे भी ऐसे मामलों में बुलडोजर से कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ेंः योगी के मंत्री ओपी राजभर ABVP के निशाने पर, पिछड़ों को लेकर किए जा रहे विपक्षी हमले को बीजेपी ने ऐसे संभाला मामला