Sambhal News: यूउत्तर प्रदेश के संभल जिले में 24 नवंबर को हिंसा भड़क गई थी। इसके बाद से ही पुलिस हिंसा में शामिल आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी बीच, संभल में 1978 में हुए दंगों की बंद पड़ी फाइल फिर से खोल कर जांच शुरू करने की कवायद शुरू हो चुकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विधानसभा में दिए गए बयान के बाद यह फैसला लिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का मानना है कि जांच में हिंदुओं के साथ में काफी भेदभाव किया गया था। अब सरकार ने दंगों की फाइल को फिर से खोलने के आदेश दे दिए हैं। इस मामले में गृह विभाग की ओर से संभल के जिलाधिकारी और सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस को पत्र भेज दिया है। सभंल प्रशासन और पुलिस मिलकर आज से 47 साल पहले हुए दंगों की फिर से जांच करेंगे और 1 हफ्ते में जांच रिपोर्ट देंगे।

दंगों की फाइल फिर खुलेगी

47 साल पहले हुए संभल के दंगों की फाइल को फिर से खंगाला जाएगा। यूपी विधानसभा में सीएम योगी के बयान के बाद यह बड़ा निर्णय लिया गया है। संभल में 29 मार्च 1978 को दंगे भड़क गए थे। यह दंगा कोई एक या दो दिन नहीं चला था बल्कि कई दिनों तक रहा और पुलिस ने पूरे इलाके में कर्फ्यू लगा दिया था। इस हिंसा में 184 लोगों की जान चली गई थी। इसमें करीब 169 केस दर्ज किए गए थे। इतना ही नहीं मुरादाबाद के कमिश्नर ने संभल के डीएम से मामले से जुड़े सभी दस्तावेज अपने पास में मंगवाए हैं। साथ ही मामले में कमिश्नर ने आज बैठक भी बुलाई है।

संभल में क्यों हुए थे 1978 में दंगे?

कमिश्नर का कहना है कि इस बारे में लेवल पर चूक हुई है। इस बात को जानने के लिए दंगे से जुड़ी फाइलें मंगाई गई हैं। दंगे के मामले में गवाहों को कितनी बार पेश किया गया। कोर्ट के वारंट का स्टेटस क्या है। सबूतों को इकट्ठा करने के लिए किस लेवल पर कोताही बरती गई है। फाइलों को देखने को बाद ही आगे का कदम उठाया जाएगा।

सीएम योगी ने विधानसभा में 1978 के दंगों का किया था जिक्र

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में संभल दंगे पर भाषण दिया था। उन्होंने कहा कि 1947 से लेकर अभी तक संभल में 209 हिंदुओं की जान दंगों के चलते गई है। संभल में 29 मार्च 1978 को दंगे के दौरान आगजनी की घटनाएं हुई थीं। इस घटना में कई हिंदू मारे गए। मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि एक भी बार निर्दोष हिंदुओं के लिए इन लोगों ने दो शब्द नहीं बोले। संभल में बजरंग बली का जो मंदिर आज निकल रहा है। 1978 से उस मंदिर को इन लोगों ने खुलने नहीं दिया। संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क को HC से बड़ा झटका पढ़ें पूरी खबर…