यूपी का सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के सांसद पद को छोड़ दिया था। इस समय रवि किशन लोकसभा में इस सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। सीएम योगी खुद भी गोरखपुर सदर विधानसभा सीट से ही विधायक है, ऐसे में वह समय-समय पर गोरखपुर में चल रही विकास की योजनाओं का अपडेट लेते रहते हैं।

हाल ही में हुए ऐसे ही एक कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ और गोरखपुर के एमपी रवि किशन दोनों ही मौजूद थे। कार्यक्रम में आए लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुछ ऐसी बात कही कि रवि किशन खुद को फंसा हुआ महसूस करने लगे। 

दरअसल सीएम योगी आदित्नाथ ने गोरखपुर में एक सार्वजनिक सभा में अभिनेता और सांसद रवि किशन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जब किशन स्क्रीन पर अच्छे कपड़े पहने हुए थे तो “वह लोगों को हीरो की तरह लग रहे थे, लेकिन अगर वह फटे हुए कपड़ों में अभिनय करेंगे तो क्या होगा?”

रवि किशन को दी खास सलाह के बारे में भी बताया

K

सीएम योगी आदित्यनाथ की इस टिप्पणी से कार्यक्रम में आए सभी लोग हंसने लगे। खुद रवि किशन भी सीएम योगी आदित्यनाथ की टिप्पणी पर हंसते हुए नजर आए। हालांकि इसके बाद मुख्यमंत्री ने रवि किशन का अपने भाषणों से सभा में आए लोगों मनोरंजन करने और विधायकों के साथ समन्वय कर गोरखपुर के विकास के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए उनकी प्रशंसा की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इतने पर ही नहीं रुके, एकबार फिर से रवि किशन पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने बताया कि गोरखपुर सांसद को फिल्मों में अकेले अभिनय करने और किसी भी विधायक को अपने साथ नहीं ले जाने की सलाह दी थी।