गोरखपुर के सांसद और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के करीबी रवि किशन ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के ‘संगठन सरकार से बड़ा है’ वाले बयान पर प्रतिकिया दी है। उन्होंने कहा कि केशव प्रसाद मौर्य ने सही बात कही है। पूरी दुनिया में सब लोगों को पता है कि ये सबसे बड़ा संगठन है।
गोरखपुर में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे संगठन में 19 करोड़ कार्यकर्ता है। संगठन से ही सरकार बनती है, हम लोग संगठन को प्रणाम करते हैं।यही बात पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ औऱ अमित शाह व राष्ट्रीय अध्यक्ष भी कहते हैं।
रवि किशन ने कहा कि हम लोग संगठन की वजह से ही खड़े हैं। बूथ पर संगठन लड़ता है, चुनाव संगठन लड़ता है, कार्यकर्ता लड़ता है। उन्होंने आगे कहा, “मैं अकेले तो पूरी लोकसभा में नहीं गया न… संगठन मेरा दौड़ा, मेरा पूरा संगठन जो खड़ा है, जान झोंक दी…तब हम लोगों ने झूठ की आंधी में ऐतिहासिक जीत हासिल की।”
पार्टी में मचे बवाल के बीच सीएम योगी ने लखनऊ में की मीटिंग
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अपने आवास पर मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने पत्रकारों को बताया, “बाढ़, विकास कार्यों और आगामी चुनावों पर चर्चा हुई।”
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा, “बैठक विशेष रूप से आगामी चुनावों पर चर्चा करने के लिए आयोजित की गई थी और हम उन सभी 10 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल करेंगे जहां उपचुनाव होने हैं।”
इन दस सीटों पर होने हैं चुनाव
आज की मीटिंग इसलिए महत्वपूर्ण थी क्योंकि इसमें उत्तर प्रदेश की दस विधानसभा सीटों… कटेहरी (अंबेडकरनगर), करहल (मैनपुरी), मिल्कीपुर (अयोध्या), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर नगर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) पर भी चर्चा हुई, जहां उपचुनाव होने हैं।
हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी को यूपी में बड़ा झटका लगा है। राज्य में सपा ने सबसे ज्यादा 37 सीटों पर कब्ज किया जबकि बीजेपी को सिर्फ 33 सीटों से संतोष करना पड़ा। कांग्रेस पार्टी ने छह लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की।