Yogi Adityanath in Uttarakhand News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने गृहराज्य उत्तराखंड के दौरे पर हैं, यहां के पौड़ी जिले स्थित अपने पैतृक गांव में सीएम योगी आज अपनी भतीजी के विवाह समारोह में शामिल हुए। सीएम योगी की मौजूदगी के चलते इस कार्यक्रम से मीडिया को पूरी तरह दूर रखा गया था।

सीएम योगी की भतीजी के शादी समारोह में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी के अलावा राज्य के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत भी शामिल हुए और नवदंपति को आशीर्वाद दिया। जानकारी के मुताबिक सीएम योगी की भतीजी के इस शादी समारोह में सीएम धामी और शिक्षा मंत्री महज एक घंटे की रुके थे।

आज की बड़ी खबरें…

तीन दिन के उत्तराखंड दौरे पर हैं सीएम योगी

बता दें कि सीएम योगी उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। सीएम योगी पंचुर पहुंचे और वे शनिवार को वह पास के ठांगर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय भी जाएंगे। योगी ने इसी विद्यालय से शिक्षा ग्रहण की थी। यूपी के सीएम बनने के बाद यह योगी आदित्यनाथ का पहला दौरा है।

मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर मतदाताओं के पहचान पत्र की जांच कर रही पुलिस- अखिलेश यादव

इससे पहले सीएम योगी अपने इस स्कूल में तब आए थे, जब वे गोरखपुर से सांसद थे। सीएम योगी के आगमन को लेकर कार्यक्रम की तैयारी में जुटे स्कूल के टीचर्स ने बताया कि योगी आदित्यनाथ यहां बच्चों से बातचीत करेंगे और इसके बाद वह कांडी स्थित ‘राजकीय जूनियर हाईस्कूल’ भी जाएंगे और वहां भी बच्चों से बातचीत करेंगे।

प्रयागराज में पुलिस और वकीलों में झड़प, सीएम योगी के दौरे के बीच अधिवक्ता की पिटाई पर बवाल, दारोगा निलंबित

गुरू अवैद्यनाथ के पैतृक गांव में जाएंगे सीएम योगी

गौरतलब है कि कांडी गांव योगी आदित्यनाथ के गुरु अवैद्यनाथ का गांव है। योगी के इस दौरे को उनके बचपन की यादों से जोड़कर देखा जा रहा है। इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल सत्येंद्र शाह ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में बताया कि योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर स्कूल को अच्छी तरह से सजाया गया है और स्कूल के छात्र-छात्राएं भी अपने पूर्व छात्र के स्वागत के लिए उत्साहित हैं।

विद्यालय की वरिष्ठ टीचर्स रजनी बहुगुणा ने बताया कि स्कूल के पुराने दस्तावेजों में योगी आदित्यनाथ का नाम अजय मोहन बिष्ट के रूप में दर्ज है। उन्होंने बताया कि वर्ष 1972 में योगी आदित्यनाथ का यहां दाखिला हुआ था। योगी आदित्यनाथ की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।