हेल्थ बिजनेस में हमेशा सबसे आगे रहने वाले योगगुरु बाबा रामदेव अब टीवी रिएलिटी शो में हाथ अजमाने जा रहे हैं। योगा को पहचान दिलाने में अहम योगदान देने वाले रामदेव ने अभी आयुर्वेदिक प्रोडेक्ट्स बना रहे हैं। इसके साथ ही हाल ही में नूडल्स वार के दौरान ये उसमें कूद पड़े थे और अपने नूडल्स लॉन्च कर दिए।
बाबा रामदेव ने अपने टि्वटर अकाउंड में जल्द आ रहे भजन गायन रिएलिटी टीवी शो की घोषणा की है।
.@AasthaTVchannel, brings ‘Bhajan Ratn’, India’s first Bhajan Singing Reality Show: https://t.co/pswMWNb6qQ
— Swami Ramdev (@yogrishiramdev) May 7, 2016
शो का नाम ‘भजन रत्न’ रखा गया है और प्रसारण आस्था चैनल पर किया जाएगा। यह टीवी चैनल भारत का मशहूर आध्यात्मिक टीवी चैनल है। शो को जज करेंगे पद्मश्री गायक अनुप जलोटा। इन्हें भजन सम्राट के नाम से भी जाना जाता है।