खेल और संस्कृति क्षेत्र की हस्तियों सहित यश भारती सम्मान पाने वाले कई नामचीन लोगों ने उत्तर प्रदेश सरकार की 50 हजार रुपए मासिक पेंशन योजना के लिए आवेदन किया है। संस्कृति विभाग के सूत्रों ने शनिवार को बताया कि राज्य सरकार ने यश भारती सम्मान पाने वालों के लिए पेंशन योजना शुरू की है। यश भारती सम्मान पाने वाले 141 लोगों में से 108 ने पेंशन के लिए आवेदन किया है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 जनवरी थी। वरिष्ठ अधिकारी इस मुद्दे पर मौन हैं।

संस्कृति सचिव अनीता मेश्राम ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। 2006 में यश भारती पाने वाले योगेश प्रवीन ने आवेदन करने की पुष्टि की। उन्होंने कहा- मुझे संस्कृति विभाग के जवाहर भवन स्थित कार्यालय में पिछले महीने बुलाया गया था। मैंने पेंशन के लिए आवेदन कर दिया है। सूत्रों ने बताया कि आवेदन करने वालों में एक प्रख्यात क्रिकेटर, फिल्मी दुनिया से राजनीति में आने वाले एक अभिनेता, एक लोक गायक और रंगकर्मी शामिल हैं। सुपर स्टार अमिताभ बच्चन, उनकी पत्नी जया बच्चन और पुत्र अभिषेक बच्चन को यश भारती मिल चुका है लेकिन उन्होंने पिछले साल सरकार को पत्र लिखकर सम्मान लेने से इनकार कर दिया था।

पिछले साल अक्तूबर में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एलान किया था कि यश भारती पाने वालों को 50 हजार रुपए मासिक पेंशन दी जाएगी। यह पेंशन पद्म पुरस्कार पाने वाले प्रदेश के लोगों के लिए भी देने का एलान किया गया था।