उत्तर प्रदेश के यमुना एक्स्प्रेसवे पर घने कोहरे के कारण कई गाड़ियां टकरा गईं। इस हादसे में 100 से ज्यादा बकरियों की मौत हो गयी। अलीगढ़ में आगरा-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण बुधवार की सुबह कई वाहन आपस में टकरा गये, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि कई बकरियों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि अलीगढ़ में यह दुर्घटना तब हुई जब खराब विजिबिलिटी के कारण कई वाहन आपस में टकरा गए। इसमें करीब 200 से अधिक बकरियां ले जा रहा एक ट्रक भी शामिल था। इस जोरदार टक्कर में 100 से ज्यादा बकरियों की मौत हो गयी। इस टक्कर में तीन ट्रकों सहित 6 वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”

घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम

इस मौसम के सबसे घने कोहरे के कारण क्षेत्र में यातायात बाधित हो गया और दोपहर तक विजिबिलिटी की समस्या बनी रही। दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाना टप्पल पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई। घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया गया और आवश्यक कार्रवाई की गयी। हादसे के बाद एक्सप्रेस-वे पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा, हालांकि कुछ ही देर में पुलिस ने ट्रैफिक को बहाल करवा दिया।

पुलिस का कहना है कि सर्दी के मौसम में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो गई जिसके चलते दुर्घटना हुई। उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने और कोहरे में गाड़ी धीरे चलाने की अपील की है।

जानें देशभर के मौसम का हाल

यूपी में घने कोहरे के कारण सड़क हादसे

मुजफ्फरनगर में इसी तरह की एक अन्य घटना में, दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर जनसठ फ्लाईओवर के पास घने कोहरे के कारण 15 से अधिक वाहनों के आपस में टकराने से एक ट्रक चालक सहित कम से कम दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मुजफ्फरनगर में यह घटना आज सुबह हुई जब घने कोहरे के कारण लगभगजीरो विजिबिलिटी के कारण दो ट्रक आपस में टकरा गए।

पुलिस ने बताया कि इसके बाद नेशनल हाइवे पर 15 से अधिक वाहन आपस में टकरा गए। पुलिस क्षेत्राधिकारी रूपाली राव ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “घायल दो लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।” इस घटना के बाद राजमार्ग पर जाम लग गया था, जिसे हटाकर यातायात बहाल कर दिया गया है।  यहां पढ़िए देश और दुनिया की बड़ी खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट

(भाषा के इनपुट के साथ)