उत्तर प्रदेश के मेरठ से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां घर पर पार्टी करने के लिए बुलाए गए एक शख्स की डंडे से पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। हत्या का आरोप यूपी पुलिस में तैनात नेशनल लेवल की एक कुश्ती खिलाड़ी के पिता पर लगा है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
दरअसल, मामला मेरठ के काजमाबाद गून गांव का बताया जा रहा है, जहां रविवार देर रात (17 मार्च) किसान यशपाल चौधरी नजदीक ही रहने वाले अनिल चौधरी के घर पार्टी में शामिल होने पहुंचे थे। पार्टी में शराब पीने के बाद यशपाल और अनिल के बीच कहासुनी होने लगी। इस दौरान बात इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच मारपीट होने लगी। आरोप है कि इस बीच अनिल चौधरी ने डंडे से पीट-पीटकर यशपाल को बुरी तरह घायल कर दिया। परिजनों ने घायल अवस्था में यशपाल को मोदीनगर के अस्पताल पहुंचाया, जहां सोमवार (18 मार्च) को उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद अस्पताल से शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।
रेसलर के पिता पर लगा हत्या का आरोप: बता दें कि यशपाल के परिजनों ने नेशनल लेवल की रेसलर इंदू चौधरी के पिता अनिल पर हत्या का आरोप लगाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंदू खेल कोटे से यूपी पुलिस में भर्ती हुई थीं।
आरोपी हुआ गिरफ्तार: यशपाल की हत्या के आरोप में पुलिस ने अनिल चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। इंस्पेक्टर तपेश्वर के मुताबिक किसान यशपाल के परिजनों की शिकायत पर आरोपी अनिल को पकड़ लिया गया है। मामले में जांच जारी है, हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
