दिल्ली के रहने वाले 14 वर्षीय मिहिर जैन की जिंदगी कुछ महीने पहले तक बिस्तर पर सिमट गई थी। दरअसल बीते जुलाई में मिहिर जैन को 237 किलो वजन के साथ दुनिया का सबसे वजनी किशोर घोषित किया गया था और वह पूरे वक्त बिस्तर पर रहता था और चलने फिरने में भी असमर्थ था। लेकिन अब स्थिति बदल गई है, मिहिर ने अपना 100 किलो वजन कम कर लिया है और ना वह सिर्फ अब चल-फिर सकता है बल्कि अन्य बच्चों की तरह खेलने-कूदने में भी सक्षम हो गया है। दरअसल 4 महीने पहले ही गैस्ट्रिक बाइपास सर्जरी और अनुशासित डाइट प्लान के चलते मिहिर का वजन अब 100 किलो घटकर सिर्फ 137 किलो रह गया है। मिहिर का कहना है कि अभी उसे 50 किलो वजन और घटाना है।
मिहिर जैन डीसी कॉमिक्स के सुपरहीरों का दीवाना है। मिहिर ने दिल्ली में चल रहे कॉमिक कॉन इवेंट में शिरकत की। इस दौरान मिहिर ने कहा कि “एक वक्त ऐसा था, जब वह इस इवेंट में शिरकत करने के बारे में सोच भी नहीं सकता था, लेकिन एक साल के बाद ही मैं यहां दिल्ली कॉमिक कॉन इवेंट में हूं। मैं खुद आश्चर्यचकित हूं।” टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, मिहिर जैन का 7 साल की उम्र में ही वजन इतना बढ़ चुका था कि उसने स्कूल जाना बंद कर दिया। बाद में स्कूल टीचर उसे घर पर पढ़ाने आने लगे, लेकिन एक साल के बाद ही सांस लेने में होने वाली तकलीफ के चलते मिहिर की पढ़ाई पूरी तरह से बंद हो गई। हालात ये हो गई कि मिहिर को बिस्तर पर लेटे लेटे कई बीमारियों ने घेर लिया और उसे अपना शुगर लेवल कंट्रोल में रखने के लिए इंसुलिन का सहारा लेना पड़ा।
मिहिर की मां का कहना है कि उनकी गलती के कारण ही मिहिर का वजन बढ़ा। दरअसल बचपन से ही मिहिर वीडियो गेम और जंक फूड, फ्राइड फूड आदि का काफी दीवाना रहा है। वह उसे उसका मनपसंद खाने मांगते ही दे देती थीं। वीडियो गेम खेलते रहने और जंक फूड खाने से उसका वजन बढ़ना शुरु हो गया और स्थिति ये हो गई कि वह चलने फिरने में भी असमर्थ हो गया। उल्लेखनीय है कि मिहिर के परिवार में कई लोगों का वजन काफी ज्यादा है। लेकिन अब मिहिर के साथ साथ परिवार के अन्य लोगों ने वजन घटाना शुरु कर दिया है। फिलहाल मिहिर ने तला-भुना बंद कर दिया है और वह सिर्फ हेल्दी खाना ही खाता है। इसके अलावा मिहिर रोजाना वॉक भी करने लगा है। अब मिहिर टेक्नोलॉजी से संबंधित कोर्स करना चाहता है। उसकी इच्छा ऑनलाइन कोडिंग लैंग्वेज सीखने की है। जिसके बाद वह तकनीक के क्षेत्र में नौकरी या फिर अपना खुद का बिजनेस करना चाहता है।

