दिल्ली के साकेत इलाके में स्टेट बैंक आॅफ इंडिया की शाखा से शातिराना अंदाज में दो महिलाओं ने बैंक के कैश काउंटर से साढ़े तीन लाख रुपए से भरा बैग उड़ा लिया। बताया जा रहा है कि दूध कारोबारी महेंद्र रुपए से भरा बैग लेकर कैश काउंटर पर पहुंचा तो उसे वहां बैठने को कहा गया। उसने कैश काउंटर पर कागज भरे और रुपए से भरा बैग वहां रख दिया। तभी शातिराना अंदाज में महिला चोर गिरोह की एक महिला पीड़ित और बैंक कर्मचारियों से नजरें छिपाते हुए चुपके से रुपए से भरा बैग लेकर अपनी दूसरी महिला साथी के साथ बिना समय गंवाए फरार हो गई। सिर्फ 15 मिनट के अंदर घटी इस घटना की भनक तब लगी जब महिला चोर फरार हो चुकी थी। सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना कैद हो गई है। लेकिन अभी पुलिस के हाथ खाली हैं।
शालीमार बाग के शोरूम से चार लाख की एलईडी टीवी चोरी जबकि पश्चिमोत्तर दिल्ली के शालीमार बाग स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम से चोर चार लाख रुपए मूल्य के एलईडी टीवी चुरा ले गए। रविवार देर रात शोरूम का ताला तोड कर चोर दुकान में घुसे और चार लाख रुपए मूल्य के एलईडी टीवी चुरा ले गए। चोरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।
केन्या की युवती ने बलात्कार का आरोप लगाया
दिल्ली में रह रही केन्या की एक युवती ने नाईजीरियाई मूल के एक युवक पर बलात्कार का मामला दर्ज कराया है। द्वारका सेक्टर-23 थाना में दर्ज कराई गई शिकायत में युवती ने कहा है कि वह आरोपी को पहले से जानती है। शिकायत के बाद आरोपी फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक पीड़ित व आरोपी दोनों एक दूसरे को पहले से जानते थे। रविवार शाम को दोनों वसंत विहार घूमने गए। दोनों सोमवार सुबह पोचनपुर पहुंचे। कुछ ही देर बाद युवती थाने पहुंची और उसने दुष्कर्म का आरोप लगाया। शिकायत के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है।