उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बॉलीवुड फिल्म गुनाह की तरह एक महिला कॉन्स्टेबल को जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर राहुल ठसराना से प्यार हो गया। बता दें कि उनका प्यार इतना गहरा था कि प्रेमी के जेल से निकलते ही दोनों ने शादी कर ली। दरआसल, राहुल एक शातिर अपराधी है और वह 2014 में जिले में हुए बहुचर्चित मनमोहन गोयल हत्याकांड में शामिल था जिसमें उसे बाद में सजा भी हो गई थी। बता दें कि दोनों शादी करने के बाद किसी अज्ञात जगह पर रह रहे हैं। वहीं महिला कॉन्स्टेबल अपनी ससुराल आया करती हैं लेकिन राहुल अपना गांव नहीं आता है। हालांकि एसएसपी नोएडा ने एक बयान जारी कर कहा कि महिला पुलिस में नहीं है, मामले की आगे जांच की जा रही है।

जेल में हुआ कैदी से प्रेमः बता दें कि बॉलीवुड फिल्म गुनाह में अभिनेत्री बिपाशा बसु एक पुलिसकर्मी के किरदार में थीं और अभिनेता डीनो मोरिया ने बदमाश का रोल अदा किया था। इस फिल्म में दोनों के बीच प्रेम हो गया था। उसी तरह से ग्रेटर नोएडा की महिला कॉन्स्टेबल को दनकौर कोतवाली के जेल में बंद बदमाश राहुल से प्यार हो गया। बता दें कि राहुल के जेल में बंद होने के कारण अकसर कोर्ट में पेशी के लिए आता था। इस बीच उसे कोर्ट परिसर में ही बंदी गृह में रखा जाता था। बंदी गृह में तैनात महिला कॉन्स्टेबल को उससे प्यार हो गया। दोनों को इस कदर एक दूसरे से प्यार हो गया था कि राहुल के जेल से रिहा होने के बाद दोनों ने शादी कर ली।

National Hindi News, 08 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

[bc_video video_id=”5849280274001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

Bihar News Today, 08 August 2019: बिहार से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

कई मामले दर्ज थे प्रेमी परः बता दें कि महिला कॉन्स्टेबल ने जिस बदमाश से प्रेम किया था उस पर कई मामले दर्ज थे। वह 2014 में दनकौर में हुए व्यापारी मनमोहन गोयल हत्याकांड में जेल में बंद था। बताया जा रहा है कि वह अनिल दुजाना गिरोह का शार्प शूटर था। पुलिस के अनुसार जमीन विवाद में अनिल दुजाना ने व्यापारी की हत्या करवाई थी जिसे राहुल ने मारा था। राहुल पर पांच हजार का इनाम भी रखा जा चुका है। फिलहाल वह अभी जेल से बाहर है।