कोटा में शराब की दुकान को बंद कराने के लिए स्थानीय महिलाओं ने सोमवार अनूठा प्रयोग कर धरना प्रदर्शन किया। कंसुआ मुक्तिधाम के सामने खुल रही देसी शराब की दूकान का स्थानीय महिलाओं ने सोमवार दुकान के बाहर टेंट लगाकर प्रदर्शन और धरना दिया और फिर कीर्तन आरंभ कर दिया। धरना देने वाली महिलाओं ने बताया कि वे किसी भी सूरत में शराब की बिक्री नहीं होने देंगी।

उन्होंने कहा कि वे स्थानीय विधायक और पार्षद को भी मोहल्ले में घुसने नहीं देंगी। गौरतलब है कि महिलाओं ने शुक्रवार को दुकान के विरोध में जिला कलेक्टर, जिला आबकारी अधिकारी, उद्योगनगर थाना अधिकारी को ज्ञापन दिया था। उन्होंने सांसद ओम बिरला और स्थानीय विधायक भवानी सिंह राजावत से भी शराब की दुकान को बंद करवाने की मांग की है ।