मध्य प्रदेश के पन्ना में तेज रफ्तार बस में एक महिला का सिर कटने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि महिला ने उल्टी करने के लिए बस की खिड़की से सिर बाहर निकाला था, जो बिजली के खंभे से टकरा गया। इस दौरान महिला का सिर धड़ से अलग हो गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, यह हादसा पन्ना के डायमंड चौराहे पर हुआ।
छतरपुर की रहने वाली थी महिला : पीटीआई के मुताबिक, कोतवाली थाने के इंस्पेक्टर अरविंद कुजुर ने बताया कि छतरपुर की रहने वाली आशा रानी सतना जिले से बस में सवार होकर पन्ना आ रही थीं। इस दौरान ड्राइवर बस काफी तेजी से चला रहा था। बताया जा रहा है कि आशा ने उल्टी करने के लिए बस की खिड़की से सिर बाहर निकाला, जो बिजली के खंभे से टकरा गया और धड़ से अलग होकर जमीन पर गिर गया।
आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार : पुलिस ने बताया कि तेज गति से बस चलाने के आरोप में ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही, बस को भी जब्त कर लिया गया। वहीं, पोस्टमॉर्टम के बाद महिला का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।