17वीं लोकसभा में ट्रिपल तलाक को लेकर अहम बिल पेश करने की तैयारी चल रही है, लेकिन मुस्लिम महिलाएं अब भी इस ‘त्रासदी’ का शिकार बन रही हैं। तीन तलाक से जुड़ा एक मामला हरियाणा के फरीदाबाद में सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी को महज इस वजह से तीन तलाक दे दिया कि वह बिना इजाजत लिए अपने मायके जा रही थी। इसके बाद महिला ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो भी पोस्ट किया, जिससे मामले का खुलासा हुआ। पीड़िता का आरोप है कि पति ने उसके साथ मारपीट भी की।

पीड़िता के मुताबिक, वह धौज की रहने वाली है और उसकी शादी पलवल में हुई थी। कुछ दिन पहले उसका भाई उसे लेने आया था, जिसके चलते वह मायके जा रही थी। ऐसे में पति यह कहते हुए नाराज होने लगा कि मायके जाने के लिए अनुमति क्यों नहीं मांगी। गुस्से में ने कहा कि उसने इजाजत क्यों नहीं मांगी। पति ने गुस्से में पत्नी को तीन तलाक कह दिया। साथ ही, बेटी के साथ उसे घर से बाहर भी निकाल दिया। इसके बाद से महिला कई दिन से अपने मायके में रह रही है।

National Hindi News, 25 June 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

इस मामले का वीडियो वायरल हो रहा है, लेकिन पुलिस शिकायत मिलने का इंतजार कर रही है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है। हालांकि, वीडियो पर संज्ञान लिया गया है, लेकिन महिला का नाम व पते की जानकारी नहीं होने के कारण कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं। बता दें कि वीडियो में महिला ने कहा है कि उसे शादी के बाद से ही परेशान किया जा रहा है, लेकिन अब वह कुछ भी सहन नहीं करेगी और पुलिस से शिकायत करेगी।

महिला का कहना है कि करीब 6 साल पहले उसकी शादी हुई थी। कुछ साल तक सब ठीक रहा, लेकिन बाद में पति मारपीट करने लगा। परिजनों ने कई बार समझाया, लेकिन वह नहीं सुधरा। एक दिन मेरा भाई मेरे घर आया तो मैं उसके साथ मायके जाने लगी। उस दौरान पति ने इजाजत न लेने की बात कहकर मुझे भाई के सामने ही पीटा। साथ ही, तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया।