Gautam Buddha Nagar Police: केंद्र और राज्य सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी देश में अभी भी दहेज हत्या के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर से सामने आया है। यहां ससुराल वालों ने एक नवविवाहिता की हत्या केवल इसलिए कर दी कि उनको दहेज में फॉर्च्यूनर नहीं मिली थी। युवती की शादी को अभी केवल एक महीना ही हुआ था। मृतका अंजू की शादी इसी साल 27 फरवरी को प्रिंस से हुई थी।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in करें

तार से गला घोंट कर हत्या

अधिकारियों ने बताया कि मामला गौतम बुद्ध नगर के सूरजपुर थाना क्षेत्र का है। यहां एक नवविवाहिता की हत्या कर दी गयी थी। पुलिस ने रविवार को उसके पति, सास-ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान बिरौंडी गांव निवासी नंदकिशोर (52), सेम्मा (48) और प्रिंस (23) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, उन्होंने नवविवाहिता की केबल के तार से गला घोंटकर हत्या की थी।

अंजू की हत्या करने के बाद आरोपियों (ससुरालियों) ने घटना की सूचना मृतका के परिजनों को दी। ससुराल वालों ने मृतका के परिजनों को बताया कि अंजू की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई। हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला कि उसकी हत्या गला दबाकर की गई थी।

फॉर्च्यूनर कार और 10 लाख रुपये की कर रहे थे मांग

एक अधिकारी ने कहा, ‘मृतका के ससुराल वाले फॉर्च्यूनर कार और दहेज में 10 लाख रुपये की मांग कर रहे थे। मृतक महिला के परिजनों ने उन्हें एक स्विफ्ट कार दी थी, लेकिन वे इससे खुश नहीं थे। जिसके बाद उन्होंने मिलकर अंजू की हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को एलजी गोलचक्कर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं पुलिस ने हत्या में प्रयोग की गई केबल तार को बरामद कर लिया है।

सूरजपुर थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 498A (पति या उसके रिश्तेदार द्वारा महिला के साथ क्रूरता) और 304B (दहेज हत्या) और दहेज निषेध अधिनियम की धारा 3 और 4 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा राज्य समाचार (Rajya News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 27-03-2023 at 16:43 IST